नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया इन दिनों सुर्खियों में है। दानिश कनेरिया इस बार मैच फिक्सिंग के लिए नहीं बल्कि अपने साथ हुए बुरे बर्ताव की वजह से एकाएक चर्चा में आ गए है। दरअसल दानिश कनेरिया को लेकर शोएब अख्तर ने बड़ा खुलासा किया है।
शोएब अख्तर ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने बेहद बुरा बर्ताव किया था।
उन्होंने कहा कि दानिश कनेरिया हिन्दू था और इस वजह से उसके साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर बुरा सलूक करते थे। शोएब के इस खुलासे के बाद दानिश ने इस बात को माना है और कहा कि उनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भेदभाव किया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं भेदभाव करने वाले उन खिलाडिय़ों के नाम का खुलासा करूंगा।
पाकिस्तानी में शोएब अख्तर के खुलासे के बाद हड़कम्प मच गया है। दूसरी ओर भारत में इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
गौतम गम्भीर ने इस मामले में पाकिस्तास को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे नाम हैं जो अल्पसंख्यक वर्ग से होने के बावजूद लंबे समय तक भारतीय टीम के कप्तान रहे। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट में इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है। उधर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड शोएब अख्तर के बयान से किनारा कर लिया और कहा कि वह इस आरोप के लिए जवाबदेह नहीं है।