Sunday - 27 October 2024 - 10:02 PM

पाकिस्तान ने भारत को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने से रोका

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियां बढ़ी हैं, इसके इशारे भी अब मिलने लगे हैं. श्रीनगर से शारजाह के लिए चलने वाली फ्लाइट के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने देने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान के इस इनकार के बाद अब श्रीनगर से उड़ान भरने वाले विमानों को उदयपुर, अहमदाबाद और ओमान होते हुए सफ़र तय करना होगा. इसकी वजह से किराया भी बढ़ेगा और एक घंटे का अतिरिक्त समय भी लगेगा.

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के इस फैसले की जानकारी भारत के नागरिक उड्डयन और विदेश मंत्रालय को दे दी गई है. पाकिस्तान ऐसा ही कदम साल 2009 और 2010 में भी उठा चुका है. पाकिस्तान ने तब भी एयर इण्डिया की दुबई जाने वाली फ्लाइट को अपना एयरस्पेस देने से मना कर दिया था.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे उम्मीद थी कि श्रीनगर से शारजाह के लिए शुरू हुई गो फर्स्ट के विमान को पाकिस्तान अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने देगा. इससे दोनों देशों के बीच सम्बन्धों को बहाल करने में मदद मिलेगी लेकिन अफ़सोस की बात है कि उसने ऐसा नहीं किया.

यह भी पढ़ें : पिज्जा बर्गर हमारे बच्चों को बीमार बना रहे हैं

यह भी पढ़ें : नेपाल जा रहे हैं तो जान लें नया नियम

यह भी पढ़ें : अमेठी में पलटी स्कूल बस, बच्चे पहुँच गए अस्पताल

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली

इसी 23 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह ने इस विमान सेवा को शुरू किया था. पाकिस्तान ने उसी समय यह एतराज़ जताया था कि भारत ने उसका एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं ली है. भारत ने पाकिस्तान के उस बयान को इग्नोर किया. इसका नतीजा यह हुआ कि अब पाकिस्तान ने लिखा पढ़ी में अपना एयरस्पेस का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com