जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. दीवाली की रौशनी को अँधेरे में बदलने के मकसद से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टर में एलओसी पर ज़बरदस्त गोलीबारी की गई. मोर्टार दागे गए. तीन भारतीय सैनिकों की शहादत और तीन नागरिकों की मौत के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की तो पाकिस्तान के सात जवान ढेर हो गए. अपने सैनिक खोने के बाद भी जब पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग जारी रही तो भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बंकरों पर मिसाइल दाग कर उन्हें तबाह कर दिया.
दीवाली के दिन भी सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान को भारी पड़ा है. पाकिस्तान द्वारा हमारे नागरिकों को निशाना बनाये जाने के बाद भारतीय सेना ने पहले सीमा पर बसे गाँव खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा. इसके बाद जब सेना ने मोर्चा लिया तो पाकिस्तान के पैर उखड़ गए. एलओसी पर पाकिस्तान का एक सैनिक खुद को हमले से बचाता हुआ भागता नज़र आया.
#WATCH | 7-8 Pakistan Army soldiers killed, 10-12 injured in the retaliatory firing by Indian Army in which a large number of Pakistan Army bunkers, fuel dumps, and launch pads have also been destroyed: Indian Army Sources pic.twitter.com/q3xoQ8F4tD
— ANI (@ANI) November 13, 2020
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के तमाम बंकर तो नष्ट हुए ही साथ ही उसके लांच पैड भी नेस्तनाबूद हुए हैं. जम्मू कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा, तंगधार और गुरेज आदि से सटे पाकिस्तानी इलाके में भारतीय सेना ने डर की लहर दौड़ा दी है.
यह भी पढ़ें : सीजफायर का उल्लंघन : जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के आठ जवान ढेर, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें : इस दीवाली एक दिया सैनिक के नाम
यह भी पढ़ें : चुनाव हारकर बोलीं इमरती मंत्री हूँ और रहूँगी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प