स्पेशल डेस्क
कश्मीर का मुद्दा जबसे गर्म हुआ है तब से भारत-पाक रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए है। दूसरी ओर पाकिस्तान में भारत के खिलाफ लगातार जहर उगला जा है।
पाकिस्तान के बड़बोले रेल मंत्री शेख रशीद लगातार भारत के खिलाफ उनकी जुब़ान फिसलती नजर आ रही है। पाकिस्तान के फेंकू रेल मंत्री शेख रशीद को उस समय बोलती बंद हो गई जब उन्हें भरी सभा में बिजली के करंट से जोरदार झटके लगे।
Sheikh Rasheed k mic mein Modi ne current bhej diya: pic.twitter.com/LsTobPov1q
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 30, 2019
आलम तो यह था कि शेख रशीद जब पीएम मोदी की आलोचना कर रहे थे तभी उनको बिजही का करंट लग गया और तब उनको डर से अपना भाषण रोकना पड़ा, हालांकि बाद उन्होंने मोदी उनका कार्यक्रम खराब नहीं कर सकते हैं।
रशीद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में अपनी सबसे बड़ी गलती की। भारत ने दो बड़ी गलती की है। पहला भारत ने 5 परमाणु धमाके किए और हमने उसके जवाब 6 धमाके कर दिए। कश्मीर में भारत ने दूसरी सबसे बड़ी गलती की है। इतना बोला था कि उन्हें बिजली के करंट के झटके लगे तो वह डर गए और कुछ देर शांत हो गए थे।