Monday - 4 November 2024 - 2:48 AM

बौखलाए पाक PM बोले- भारत से बात करने का कोई मतलब नहीं

न्यूज़ डेस्क।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह भारत के साथ बातचीत जारी नहीं रखना चाहते हैं। अमेरिकी अखबार को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने परमाणु हमले की गीदड़भभकी भी दी।

इमरान ने कहा- ‘उनसे (भारत) बात करने का कोई मतलब नहीं है। मेरा मतलब है, मैंने सब कुछ कर लिया। दुर्भाग्य से, अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो शांति और संवाद के लिए जो मैं कर रहा था, मुझे लगता है उन्होंने इसे तुष्टीकरण माना।’

इमरान खान ने चेतावनी दी कि अगर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की तो पाकिस्तान जवाब देने के लिए मजबूर होगा।

इमरान खान ने कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को सही ठहराने के लिए कश्मीर में झूठा अभियान शुरू कर सकता है। उन्होंने समाचार पत्र को बताया, ‘मेरी चिंता यह है कि यह बढ़ सकता है और दो परमाणु-सशस्त्र देशों के लिए, यह दुनिया के लिए खतरनाक होगा।’

बता दें कि इससे पहले इमरान खान ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान के लिये कश्मीर सुरक्षा की पहली पंक्ति है। उनकी कैबिनेट ने यह फैसला किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने जब संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे तब उस दौरान पाकिस्तान कश्मीर में स्थति को रेखांकित करेगा।

यह भी पढ़ें : सत्ता के आगे किसी की नहीं चली

यह भी पढ़ें : आईएएस अजय भल्ला होंगे नए केंद्रीय गृह सचिव

यह भी पढ़ें : कहां तक जाएगी जांच की आंच, क्या रॉबर्ट वाड्रा भी जाएंगे जेल ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com