Tuesday - 29 October 2024 - 1:58 AM

पाकिस्तान ने पास किया बलात्कारियों को बधिया करने का कानून

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान की संसद ने बलात्कारियों के लिए ऐसा कानून पास दिया है जिसकी एक ओर सराहना हो रही है तो वहीं दूसरी ओर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और वकीलों ने इस सजा को अमानवीय बताया है।

पाकिस्तान की संसद ने रेपिस्टों के लिए एक कानून पास किया है जिसमें अदालतें बलात्कारियों को बधिया करने की सजा दे सकेंगी।

पाकिस्तान में अब बार-बार रेप और यौन शोषण जैसे अपराधों में पकड़े जाने वालों को केमिकल से बधिया किया जा सकेगा।

बुधवार को संसद ने ऐसा कानून पास किया। इसके तहत सीरियल रेपिस्ट और बच्चों का यौन शोषण करने वालों को कोर्ट केमिकल कैस्ट्रेशन की सजा दे सकेंगी। सरकार ने एक साल पहले यह विधेयक पेश किया था।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के कानून वापसी के फैसले की क्या है असली वजह ?

यह भी पढ़ें :  मोदी के कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा पर किसने क्या कहा

सजा देने के लिए एक प्रक्रिया तय की गई है जिसके तहत सरकारी एजेंसियों को यौन शोषण करने वालों और बलात्कारियों का एक रिकॉर्ड रखना होगा। मामले की सुनवाई अदालतों को चार महीने के भीतर पूरी करनी होगी।

पाक में बढ़ते यौन अपराध

पाकिस्तान में यह कानून ऐसे समय में आया है जब रेप और बच्चों व महिलाओं के खिलाफ अन्य यौन अपराधों में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है। फिलहाल पाकिस्तान में इन अपराधों के लिए मौत की सजा और उम्रकैद का प्रावधान है।

पिछले साल एक हाईवे पर बच्चों के सामने एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद देश में उबले गुस्से के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि बलात्कारियों को बधिया कर दिया जाना चाहिए। इसी साल मार्च में उस घटना में शामिल दो लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी।

हालांकि पाकिस्तान में बलात्कार के मामलों में सजा पाने वालों की संख्या काफी कम है। सामाजिक संस्था वॉर अगेंस्ट रेप के मुताबिक तीन प्रतिशत से कम बलात्कारियों को ही पाकिस्तान में सजा हो पाती है।

अधिकारी चाहते हैं कि यौन अपराधों के लिए विशेष अदालतें स्थापित की जाएं ताकि ऐसे मामलों का जल्दी निपटारा हो सके।

कानून की निंदा

पाकिस्तान के इस नए कानून की बहुत सारे मानवाधिकार संगठनों और वकीलों ने आलोचना की है। वकील रिजवान खान ने कहा कि यह कानून एक जटिल समस्या का अति साधारण हल है।

उन्होंने कहा, “यह एक बहुत जटिल समस्या का अतिसाधारणीकृत समाधान है। असल में पूरी न्याय व्यवस्था की आमूल-चूल समीक्षा की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें : ठाकरे के मंत्री ने कंगना रनौत को कहा ‘नाचनेवाली’

यह भी पढ़ें : मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ दिए एक और सबूत

यह भी पढ़ें : दिल्ली वालों को 21 नवंबर तक जहरीली हवा से नहीं मिलेगी कोई राहत 

कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कानून को अमानवीय और क्रूर बताया है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सुझाव दिया है कि सही हल यौन हिंसा की जड़ों की जांच करना होगा ना कि ज्यादा सख्त सजा देना।

भारत में बधियाकरण का सुझाव

साल 2012 में दिल्ली में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद जब देश गुस्से में था तो ऐसे ही कानून का एक प्रस्ताव सरकार ने पेश किया था। इस प्रस्ताव में बलात्कारी को बधियाकरण के साथ साथ 30 वर्ष के कारावास की सजा का प्रावधान था।

इस प्रस्ताव पर काम अभी जारी है और कई मंत्रालय इस प्रस्ताव को एक बिल के रूप में पेश करने के लिए काम कर रहे हैं। सरकार बाल अपराधियों से संबंधी कानून की भी समीक्षा कर रही है और ऐसे अपराधों में शामिल अवयस्कों की आयु कम करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com