जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेम्बली में विपक्ष द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने बगैर मतदान के ही खारिज कर दिया. डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान की सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी साज़िश से प्रेरित बताया. उन्होंने संविधान के अनुच्छेद पांच का हवाला देते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया.
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से कहा कि मुल्क के खिलाफ हो रही एक बड़ी साज़िश आज फेल हो गई है. उन्होंने जनता से चुनाव की तैयारी करने को कहा. राष्ट्र के नाम दिए सन्देश के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नेशनल असेम्बली के साथ-साथ सभी विधानसभाओं को भंग करने का प्रस्ताव भेज दिया, जिसे राष्ट्रपति ने मंज़ूर कर लिया. उधर विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच गठित कर दी है.
संसद भंग किये जाने के बाद संसद के बाहर लोगों ने इमरान खान के समर्थन में नारेबाजी की. संसद के बाहर जमा लोगों ने पाकिस्तान को बचाने की बात कहते हुए अमरीका के दोस्तों को गद्दार होने का आरोप लगाया.
बहरहाल पाकिस्तान की संसद और सभी विधानसभाओं को भंग कर दिया गया है. 90 दिन के भीतर पाकिस्तान में चुनाव होंगे. इस बीच इमरान खान प्रधानमंत्री बने रहेंगे. पाकिस्तान में चल रही सियासी उठापटक को लेकर सेना ने बयान जारी कर कहा है इस घटनाक्रम से से हमारा कोई लेनादेना नहीं है. सेना राजनीतिक प्रक्रिया से दूर है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी का बयान- इस्तीफा नहीं देंगे इमरान खान
यह भी पढ़ें : इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, PM ने की संसद भंग करने की सिफारिश
यह भी पढ़ें : इस तोहफे के बदले पाकिस्तान को रिटर्न गिफ्ट देगा हिन्दुस्तान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…