Monday - 28 October 2024 - 10:24 PM

विश्व कप से पाकिस्तान ‘OUT, इंग्लैंड की बड़ी जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। जो रूट (60) और बेन स्टोक्स (84) के बीच तीसरे विकेट के लिये 132 रन की साझीदारी के बदौलत इंग्लैंड ने आईसीसी विश्वकप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान टीम को 93 रनों से करारी शिकस्त दी है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 337 रन मजबूत स्कोर बनाया।

ईडन गार्डन मैदान पर डाविड मलान (31) और जॉनी बेयरस्टो (59) ने 82 रन की मजबूत साझेदारी के बदौलत अच्छा स्कोर बनाने में मदद मिली। जो रूट और बेन स्टोक्स ने संयम का परिचय देते हुये अपनी टीम के स्कोर को बड़ा बनाने में अहम योगदान दिया। शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले स्टोक्स ने 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपनी टीम को बड़ी राहत दी।

आखिरी के आठ ओवरों में हैरी ब्रूक (30) और कप्तान जॉस बटलर (27) ने इंग्लैंड के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में काफी मदद दी। ब्रूक ने 17 गेंदो की संक्षिप्त पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े जबकि बटलर ने 18 गेंदो में तीन चौके और एक छक्का जड़ा।

पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने 64 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि अफरीदी को 72 रन खर्च कर दो विकेट लिए। इफ्तिखार अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुये 38 रन देकर एक विकेट झटका। डेविड विली (15) के रूप में मोहम्मद वसीम को दूसरा विकेट हासिल हुआ। उन्हे दो विकेट 74 रन की कीमत पर मिले।

पाकिस्तान की पारी  : 244 (43.3)

पहला विकेट: अब्दुल्ला शफीक (0), विकेट- डेविड विली, 0/1
दूसरा विकेट: फखर जमां (1), विकेट- डेविड विली, 10/2
तीसरा विकेट: बाबर आजम (38), विकेट- गस एटकिंसन, 61/3
चौथा विकेट: मोहम्मद रिजवान (36), विकेट- मोईन अली, 100/4
पांचवां विकेट: सऊद शकील (29), विकेट- आदिल राशिद, 126/5
छठा विकेट: इफ्तिखार अहमद (3), विकेट- मोईन अली, 145/6
सातवां विकेट: शादाब खान (4), विकेट- आदिल राशिद, 150/7
आठवां विकेट: आगा सलमान (51), विकेट- डेविड विली, 186/8
नौवां विकेट: शाहीन आफरीदी (25), विकेट- गस एटकिंसन, 191/9
दसवां विकेट: हारिस रऊफ (35), विकेट- क्रिस वोक्स, 244/10

इंग्लैंड की पारी की हाइलाइट्स: 337/9 (50)

पहला विकेट: डेविड मलान (31), विकेट- इफ्तिखार अहमद, 82/1
दूसरा विकेट: जॉनी बेयरस्टो (59), विकेट- हारिस रऊफ, 108/2
तीसरा विकेट: बेन स्टोक्स (84), विकेट- शाहीन आफरीदी, 240/3
चौथा विकेट: जो रूट (60), विकेट- शाहीन आफरीदी, 257/4
पांचवां विकेट: हैरी ब्रूक (30), विकेट- हारिस रऊफ, 302/5
छठवां विकेट: जोस बटलर (27), विकेट- रनआउट, 308/6
सातवां विकेट: मोईन अली (8), विकेट- हारिस रऊफ, 317/7

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com