न्यूज़ डेस्क
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है। कोच्चि में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि करीब 70 सालों से पीड़ा झेल रहे कश्मीर को अब मोदी सरकार ने मुक्त करा दिया है। उन्होंने कहा कि अभी हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि वो कश्मीर के लोगों के साथ जुड़े, क्योंकि पिछले कई दशक से उनके मन में ‘अलगाववादी विचार भरे हुए है।
जानकारी के अनुसार, पार्टी की एर्नाकुलम जिला समिति द्वारा कोच्चि में ‘नया भारत, नया कश्मीर’ विषय पर एक कार्यक्रम रखा गया था, जहां पार्टी के महासचिव विशेष अथिति के तौर पर मौजूद थे। इस दौरान राम माधव ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा हैऔर जो कुछ भी हमारे पड़ोसी के कब्जे में है वह हमारा है, लेकिन वह भी हम तक आ जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कश्मीर के लोगों से जुड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है, क्योंकि वे एक ऐसे समाज में रहे हैं, जिनके मन में पिछले कई सालों में अलगाववादी विचार भर गये है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भारतीय होने के नाते कश्मीर को पाकिस्तान के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले भी राम माधव कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाक पर हमला बोलते रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, ऐसे में पाकिस्तान को इस पर बोलने का कोई हक नहीं है।