Tuesday - 30 July 2024 - 9:17 PM

पाकिस्‍तान के क्‍वेटा में धमाका, 14 की मौत, कई घायल

न्यूज़ डेस्क

पाकिस्‍तान में क्‍वेटा के हजारीगंजी सब्जी मंडी के पास शुक्रवार को बम धमाका हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। खबरों की माने तो कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पाकिस्तान के क्वेटा में एक धमाका हो गया। धमाका हजारगंजी इलाके में हजारा कम्‍युनिटी के लोगों को निशाना बनाकर किया गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना में करीब 16 लोगों की मौत हुई है जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। पुलिस और फ्रंटियर कॉर्प्‍स के कर्मी भी घटनास्‍थल पर मौजूद हैं। अभी फिलहाल किसी भी बाहरी शख्‍स को वहां नहीं जाने दिया जा रहा है।

वहीं, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा की है और जांच रिपोर्ट मांगी है। उन्‍होंने कहा, चरमपंथी मानसिकता वाले लोग समाज के लिए खतरा हैं। हमें शांति भंग करने की साजिश को नाकाम करना ही होगा।

पाक के नेशनल कमीशन फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, इससे पहले भी हजारा समुदाय के लोगों के ऊपर क्‍वेटा में जनवरी 2012 से दिसंबर 2017 के बीच आतंकवाद की कई हमले हुए है। इन हमलों में हजारा समुदाय के करीब 509 लोगों की मौत हुई है, जबकि 627 लोग घायल हुए।

हजारा समुदाय को केंद्र बनाकर लगातार हो रहे हमलों के कारण उनके दैनिक जीवन पर बुरी तरह असर पड़ा है। इन हमलों के कारण इस समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्‍या में विदेशों में शरण ली तो उनके बच्‍चों को शिक्षा भी छोड़नी पड़ी।

तीसरा बड़ा समुदाय है हजारा

बता दें की मध्य अफगानिस्तान में हजारा समुदाय तीसरा बड़ा समुदाय है। ये लोग शिया होते हैं इनकी उपभाषा हजारगी हैं। इनकी संख्या करीब 26 लाख से 54 लाख के बीच है। ये लोग कुल अफगान आबादी का करीब 18% हिस्सा हैं।

जब तालिबान में अफगानिस्तान का शासन था, तो शिया लोगों पर कई जुल्म ढाए गए। इसके चलते समुदाय की एक बड़ी संख्या पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर हो गई। ज्यादातर ये लोग क्वेटा में बसे हुए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com