न्यूज डेस्क
पाकिस्तान में सिंधी हिंदू लड़की नम्रता चंदानी की हत्या का विरोध होना शुरू हो गया है। देर रात कराची की सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं, सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर भी #JusticeForNimrita ट्रेंड कर रहा है।
The protests in #Karachi were for another incident involving the minority community in Pakistan (not #Ghotki) #NamritaChandani, a medical student in #Larkana, who was found dead on the bed of her hostel room on Tuesday. #JusticeForNimrita is what the people are demanding. https://t.co/jfuPIbjRYK pic.twitter.com/1vFvTPi17D
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) September 18, 2019
गौरतलब है कि मेडिकल की छात्रा नम्रता की लाश उसके हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थिति में मिली थी। उसके गले में रस्सी बंधी थी। नम्रता के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था।
Students Of Chandka Medical college demanding justice for Dr. Nimrita 😭
#JusticeForNimrita pic.twitter.com/6hdH1LOpKF— Masood ahmed (@MasoodAk47) September 17, 2019
आपको बता दें कि मृतक नम्रता चंदानी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना में एक मेडिकल कॉलेज में छात्रा थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंदेशा जताया है कि हो सकता है कि छात्रा ने खुदकुशी की हो लेकिन उसके परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। नम्रता शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की बीडीएस की अंतिम वर्ष की छात्रा थी।
इस हत्या के विरोध में कराची में देर रात बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए और प्रदर्शन किया। इन लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नम्रता की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में हिन्दू समाज के लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्रा नम्रता का संबंध घोटकी जिले के मीरपुर मथेलो शहर के एक बड़े व्यापारिक घराने से है। लरकाना के अधिकारियों ने उनके शव को उनके पैतृक स्थान पर भेज दिया गया है। घोटकी में ही कुछ दिन पहले एक हिन्दू शिक्षक के साथ भी ईश निंदा का आरोप लगाकर मारपीट की गई थी।
नम्रता की परीक्षा चल रही थी और एक दिन पहले ही उन्होंने पहले पेपर की परीक्षा दी थी। यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ. शाहिदा ने घटना की रिपोर्ट सिंध के मुख्यमंत्री को भेजी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घटना की विस्तृत जांच करने और छात्रा के माता-पिता की हर मदद करने के लिए कहा है।
Is it a suicide or a murder.
Nimirta Kumari Dead Body found in Chandika Medical College. #NimertaChandani #TuesdayThoughts #JusticeForNimrita #حجاب_اسلامی_تہذیب_کی_پہچان #نواز_جیل_کیوں_گیا #Ghotki pic.twitter.com/an8Mizqpaq— Aaira Khan (@AairaKhaan) September 17, 2019
डॉ. नम्रता के भाई डॉ. विशाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उनकी बहन की हत्या की गई है। उनका कहना है कि घटना से दो घंटे पहले निमरिता ने कॉलेज में मिठाई बांटी थी। ऐसा भला क्या हो सकता है कि इसके महज दो घंटे बाद ही वह खुदकुशी कर ले?