जुबिली न्यूज डेस्क
हाल के महीनों में पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले और तोडफ़ोड़ की कई घटनाएं देखने को मिली। एक बार फिर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कोटरी इलाके में चोरों ने एक हिंदू मंदिर से कुछ कीमती सामान और कैश चुरा लिया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य लाल मल्ही ने कहा, “ये एक चोरी या डकैती का मामला लगता है, लेकिन जब इस तरह के वाकयात लगातार हों तो यकीनी तौर पर आम लोग ये सोचना शुरू करते हैं कि ये प्रायोजित ढंग से किया जा रहा है।”
यह भी पढ़ें : बिहार : सुबह टहलने निकली महिलाओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, 4 की मौत
यह भी पढ़ें : जोखिम के बाद भी अफगानिस्तान में लड़कियां सीख रहीं कोडिंग
मल्ही ने कहा कि जब लगातार ऐसी घटनाएं होती हैं तो अल्पसंख्यकों में डर और असुरक्षा की भावना घर कर जाती है।
Sanctity of temples continue to be violated.Yet in another incident burglars loot Gold,cash & valuables from Devi Mata temple- on the bank of river Indus (Sindhu)- kotri. Sindh govt wont come into action till Supreme court takes notice. 2 days ago CJ urged minority rights at hyd pic.twitter.com/Lnz6JWhMf5
— LAL MALHI (@LALMALHI) October 29, 2021
पाकिस्तान में मंदिरो पर हमले और तोडफ़ोड़ पर वहां सुप्रीम कोर्ट काफी सक्रिय रहा है। पंजाब और खैबर पख़्तून-ख़्वाह में मंदिरों में तोडफ़ोड़ के बाद अदालत ने उन्हें दोबारा रिपेयर करने के आदेश भी दिए हैं।
मल्ही ने इस घटना पर ट्वीट भी किया, “मंदिरों की पवित्रता का लगातार हनन हो रहा है। एक और घटना में चोरों ने सिंधू नदी के किनारे स्थित कोटड़ी के देवी माता मंदिर से सोना, कैश और कई कीमती सामान चुरा लिए हैं।”
यह भी पढ़ें : किसानों की आत्महत्या के मामलों में 18 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
यह भी पढ़ें : ट्रेन से बुंदेलखंड पहुंचीं प्रियंका, कुलियों से मिलकर पूछा हाल-चाल
पाकिस्तानी अखबार द डॉन में छपी खबर के अनुसार, “पुलिस ने मंदिर के कार्यवाहक भगवानदास की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पीपीसी की धारा 457, 380, 295 और 297 तहत मामला दर्ज किया है।”
यह भी पढ़ें : अब गाजीपुर से हटे बैरिकेड्स, आंदोलन को लेकर टिकैत ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा
अखबार ने लिखा है कि चोरों ने कोटरी में देवी माता मंदिर के ताले तोड़े और देवताओं के गले में पहने चांदी के तीन हार और मंदिर की दान पेटी से लगभग 25,000 रुपये नकद ले गए। कार्यवाहक ने बताया है कि इस हार का वजन 10 तोले था।
जमशोरो के एसएसपी जावेद बलूच ने चोरी के दौरान संदिग्धों द्वारा देवताओं या मंदिर को अपवित्र करने की खबरों से इंकार किया है।