जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला मादक पदार्थों की तस्करी के लिए पाकिस्तान का सबसे सुरक्षित इलाका है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे इस जिले में ड्रोन के ज़रिये हेरोइन की तस्करी की जा रही है. श्रीगंगानगर में बार्डर सेक्योरिटी फ़ोर्स, पुलिस और सीआईडी की संयुक्त कार्रवाई में पांच तस्कर पकड़े गए तो उनसे पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उनके पास पाकिस्तान ड्रोन के ज़रिये हेरोइन भेजता है. पिछले छह महीने में पाकिस्तान ने इस विधि से भारत में 35 किलो हेरोइन भेजी है.
इन तस्करों ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिये हेरोइन आने से पहले समय और स्थान तय हो जाता है. डिलीवरी के बाद श्रीगंगानगर के लोग उसे पंजाब पहुंचा देते हैं. राजस्थान से पंजाब तक हेरोइन ले जाने वालों को एक डिलीवरी के एक लाख रुपये मिलते हैं. पकड़े गए पांच तस्करों में एक बाप और दो बेटे भी शामिल हैं, बाकी बचे दो लोग आपस में सगे भाई हैं.
जानकारी मिली है कि पकड़े गए गुरनाम सिंह अपने बेटों रवि और मंगा के साथ हेरोइन की तस्करी में लगा था. इनके अलावा पकड़े गए दो सगे भाई भूपेन्द्र सिंह और जसवीर सिंह बिन्जौर गांव के रहने वाले हैं. इन तस्करों से पता चला है कि पहले पाकिस्तान से सीधे पंजाब तक हेरोइन आ जाती थी लेकिन पंजाब पुलिस सक्रिय हो गई तो ड्रोन अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे श्रीगंगानगर तक ही डिलीवरी करने लगा.
यह भी पढ़ें : इसलिए मुसीबत में है पाकिस्तान, इस ओर है निगाहें
यह भी पढ़ें : ट्रकों से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी
यह भी पढ़ें : फिलीपींस में जब अधिकारी ही करने लगे महिलाओं की तस्करी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड