जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भगवान कृष्ण के मन्दिर की आधारशिला रखी गई है. करीब 20 हज़ार वर्गफुट क्षेत्रफल में बनने वाले इस मन्दिर पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मन्दिर पर होने वाला खर्च पाकिस्तान सरकार उठायेगी.
पाकिस्तान के संसदीय सचिव मानवाधिकार लाल चन्द्र माल्ही ने कृष्ण मन्दिर की आधारशिला रखी. इस मौके पर लाल चन्द्र माल्ही ने बताया कि 1947 से पहले इस्लामाबाद में कई मन्दिर थे. सैदपुर गाँव और रावल झील के पास हालांकि आज भी मन्दिर हैं लेकिन वहां लोग पूजा नहीं करते.
यह भी पढ़ें : नेपाल का पूरा गाँव ही हज़म कर गया चीन
यह भी पढ़ें : भारत ही नहीं नेपाल की भी जमीन हड़प रहा है चीन
यह भी पढ़ें : अब अमेरिका ने दिया भारत को झटका, झप्पीमार दोस्त भी बेवफ़ा निकला ?
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों अमेरिका ने लगाया भारत के विशेष उड़ानों पर प्रतिबंध ?
पाकिस्तान के अख़बार डॉन के मुताबिक़ पिछले 20 सालों में पाकिस्तान में हिन्दुओं की तादाद में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इसी वजह से अब मन्दिर की ज़रूरत महसूस होने लगी है. पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूरुल हक़ कादरी ने बताया कि इस मन्दिर का खर्च सरकार उठायेगी. इस्लामाबाद की हिन्दू पंचायत ने इस मन्दिर का नाम श्रीकृष्ण मन्दिर रखने का फैसला किया है.