जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रान से पूरी दुनिया दहशत में है. पाकिस्तान में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. कोरोना की आहट पाते ही पाकिस्तान ने 15 देशों की यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है.
पाकिस्तान ने क्रोएशिया, हंगरी, नीदरलैंड, पोलैंड, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम, स्लोवेनिया, ज़िम्बाब्वे, नामीबिया, मोजाम्बिक, लेसेथो और बोत्स्वाना के साथ आवागमन पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. इन देशों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 15 दिसम्बर तक स्वदेश वापसी कर सकते हैं लेकिन उन्हें भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा.
कोरोना वायरस रोधी उपायों के लिए शीर्ष निकाय नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर ने हवाई यात्राओं के लिए दुनिया में कोविड की स्थिति को देखते हुए देशों को ए, बी और सी श्रेणियों में बांटा है. सभी श्रेणियों के लिए अलग प्रोटोकाल तय किये हैं. जर्मनी, त्रिनिदाद, टोबैगो, अज़रबैजान, मेक्सिको, श्रीलंका, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, थाईलैंड, फ्रांस, आस्ट्रिया, अफगानिस्तान और तुर्की को बी श्रेणी में रखा गया है. इन देशों से आने वाले यात्रियों ने वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ ली हों और यात्रा से 48 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट उनके पास होनी चाहिए.
सी श्रेणी के देशों के लिए हवाई यात्राओं को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. सी श्रेणी वाले देश को बहुत ज़रूरत पड़ने पे अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए इस शीर्ष निकाय संस्था से एनओसी लेनी होगी. सी श्रेणी में 15 देश शामिल हैं. जिन देशों का नाम सी और बी में नहीं है वह ए श्रेणी में हैं. अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सभी के लिए ज़रूरी होगा.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर को पीएम मोदी के हाथों मिलेगी एम्स की सौगात
यह भी पढ़ें : 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न, नशा देकर बलात्कार की कोशिश
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने दिग्विजय सिंह के पिता को बताया गद्दार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो