Friday - 25 October 2024 - 7:46 PM

रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 17 की मौत

न्यूज़ डेस्क

पाकिस्तान के पॅाश इलाके रावलपिंडी में मंगलवार को सेना का विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इस हादसे में अब तक करीब 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हुए है। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। इस वजह से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। मरने वालों में पांच पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल है।

हादसे का बाद पहुंचे राहत और बचाव दल के प्रवक्‍ता फारूक बट ने बताया कि इस घटना को देखते हुए रावलपिंडी के अस्‍पतालों में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है इस हादसे में घटनास्‍थल पर आग भी लग गई, इस वजह से आसपास के कई घर को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में दोनों पायलट की भी मौत हो गयी है।

पाकिस्‍तानी सेना के मुख्‍यालय रावलपिंडी में हुए इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। उधर, सेना ने अभी हादसे के कारणों के बारे में नहीं बताया है।वहीं पाकिस्तानी सेना का कहना है कि यह विमान ट्रेनिंग पर था। अचानक विमान ने नियंत्रण खो दिया और यह रावलपिंडी के बाहरी इलाके में मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। राहत दल की ओर से कहा गया है कि अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा आई।

बता दें कि इससे पहले साल 2016 में पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान में आग लग गई थी जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक और दुर्घटना 2010 में हुई थी जोकि सबसे बड़ी विमान दुर्घटना थी। उस वक्‍त एयरबस-321 का विमान इस्‍लामाबाद के बाहरी इलाके में एक पहाड़ी से टकरा गया था। इस घटना में 152 लोगों की मौत हो गई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com