स्पेशल डेस्क
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बेहद अहम मुकाबला चल रहा है। मैदान में खिलाड़ी अपनी जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं लेकिन मैदान के बाहर दोनों देशों के प्रशसंकों के बीच जमकर बवाल मचा है।
A few idiots trying to ruin the day at Headingley #PAKvAFG #CWC19 pic.twitter.com/YehqsQOipv
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 29, 2019
दोनों पड़ोसी के देशों के बीच मारपीट की खबर आ रही है। इंग्लैंड से मिली जानकारी के अनुसार मैच के दौरान दोनों देशों के समर्थकों के बीच झड़प तब हुई जब एक अनधिकृत प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरी और उस प्लेन पर एक स्लोगन लगा हुआ था जिस पर जस्टिस फॉर बलूचिस्तान लिखा हुआ था।
Afghan fans clash with security officials and Pakistani Fans.
Also harass Pakistani media personnel.@cricketworldcup @TheRealPCB @ACBofficials pic.twitter.com/ayUvFWqBy0— Anas Saeed (@anussaeed1) June 29, 2019
आलम तो यह रहा कि मामला इतना ज्यादा बढ़ गया था कि मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से बीच बचाव करके स्थिति पर काबू किया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरे मामले की जांच करने की बात कही जा रही है।
हालांकि कुछ लोगों को फौरन मैदान से बाहर का रास्ता दिखा गया है। बता दें कि यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो-मरो का है क्योंकि पाकिस्तान अगर आज हारता है तो उसका सेमीफाइनल पमें पहुंचने का रास्ता खत्म हो जायेगा।