न्यूज डेस्क
पूरी दुनिया जानती है कि भारत में आतंकी गतिविधियों को पाकिस्तान संचालित करता है। हालांकि पाकिस्तान इसे मानने से इनकार करता रहता है। भारत, आतंकी गतिविधियों में पाक की भूमिका के सैकड़ों सुबूत सौंप चुका है फिर भी अंतरराष्टï्रीय मंच पर पाकिस्तान ने कभी नहीं माना कि उसकी कोई भूमिका है।
पाकिस्तान भले ही इसे स्वीकार न कर रहा हो लेकिन पाकिस्तान सरकार के मंत्री ने खुले मंच से स्वीकार किया है कि पाकिस्तान भारत में तमाम तरह की आतंकी गतिविधियां संचालित करता है।
पाकिस्तान के जियो टीवी के कैपिटल टॉक कार्यक्रम में 29 जनवरी को इमरान और अन्य दलों की पार्टियों के नेताओं ने खुले मंच कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी भारत में अकेले जाकर बड़ा हमला करके चले आते हैं और भारत हाथ मलता रह जाता है। भारत में ये डर आज से नहीं बल्कि महमूद गजनवी के समय से ही बना हुआ है।
कैपिटल टॉक कार्यक्रम में आए इमरान खान की पार्टी के मंत्री अली मोहम्मद खान ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी भारत में बड़ा हमला करके चले आते हैं और भारत हाथ मलता रह जाता है। यहां का एक अकेला आतंकी उनके कैंप, पार्लियामेंट और अन्य जगहों पर हमला कर आता है, उसके बाद वो उसका रोना रोते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘नाथूराम गोडसे और पीएम की विचारधारा एक, पर स्वीकार करने की हिम्मत नहीं’
यह भी पढ़ें :आखिर ऐसे कब तक चलेगी सरकार
इस कार्यक्रम की एंकरिंग हामिद मीर कर रहे थे और इसमें सीनेट के मुसाहिद हुसैन, मुस्तफा नवाज खोखर और अली मोहम्मद खान शामिल थे।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने 28 जनवरी को कहा था कि भारतीय सशस्त्र बलों को पाकिस्तान को धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा। पीएम मोदी के इस बयान पर भी इस टॉक शो में जिक्र हुआ। शो में मौजूद तीनों नेताओं ने कहा कि भारत पाकिस्तान को हल्के में ले रहा है जबकि वो अपने को नहीं संभाल पाता है। यदि जंग होगी तो पुराने हिसाब भी बराबर कर लिए जाएंगे।
इस शो में भारत के प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों पर भी चर्चा की गई। इसमें कहा गया कि ट्रंप की मोहब्बतें पाकिस्तान को नफरत का पैगाम दे रही हैं। उनका पहला प्यार भारत है और दूसरा प्यार नेतान्याहू। शो में कहा गया कि यदि पाकिस्तान न्यूक्लियर पॉवर कंट्री न होती तो भारत ने हमला कर दिया होता।
यह भी पढ़ें :दिल्ली की जनता तय करेगी कि केजरीवाल ‘आतंकवादी’ हैं या ‘झूठे’
यह भी पढ़ें : दिल्ली में “बिल्ली के भाग से छींका” टूटने के इंतजार में है कांग्रेस !
इमरान सरकार के मंत्री अली मोहम्मद खान ने कहा का पाकिस्तान का एक अकेला आदमी जाकर भारत के कैंपों पर हमला कर देता है और वहां लोगों को मारकर आ जाता है। हर 10 साल के अंदर ऐसा एक बड़ा हमला कर दिया जाता है, भारत के लोग सोचते रह जाते हैं। भारत की फौज कमजोर है। वो किसी भी तरह की स्थिति में युद्ध लडऩे के लिए तैयार नहीं है।
वहीं दूसरे नेता मोहम्मद खान ने कहा कि हम वो करेंगे, जो कभी सोचा नहीं गया होगा। पाकिस्तान के दुश्मन जान लें, एक ऐसी नस्ल बढ़ चुकी है जिनको पता था कि कायदे आजम की सोच क्या थी। अब वो इसी पर काम कर रहे हैं। इमरान खान जो बात कर रहे हैं कि कोई भी फैसला करेंगे वो हित में होगा। अफगानिस्तान में अमन होगा तो सब जगह अमन होगा। तीसरे नेता मुसाहिद ने कहा कि अमेरिका से कश्मीर के मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही जा रही है मगर वो इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं। वो किसी भी तरह से इस मामले में मध्यस्थ नहीं हो सकते हैं।
टॉक शो में नेता मुस्तफा नवाज खोखर ने कहा कि यदि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो हम पुराने कर्ज भी उतार देंगे जिसका उदाहरण दिया जाता रहता है। अभी तक भारत जो सोच रहा था कि वो पाकिस्तान में कभी भी घुस सकते हैं, किसी भी समय हमला कर सकते हैं। वो गलत सोच रहे हैं। भारत की फौज तैयार नहीं है। हमारी फौजें तैयार हैं हम पुराने कर्ज भी उतार देंगे।
यह भी पढ़ें :जामिया गोलीकांड : तो गोपाल ही गोडसे है !
यह भी पढ़ें :कोरोना वायरस के इलाज में कारगर है एड्स की दवा ?