जुबिली स्पेशल डेस्क
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्टोक्स के जुझारू अर्द्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान का सपना तोड़ते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज दूसरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 का चैम्पियन बन गई है। पाकिस्तान की ओर से लगातार 1992 की ऐतिहासिक जीत दोहराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिये बुलाया।
इंग्लैंड के कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ और पाकिस्तान की टीम मेलबर्न में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 137 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अबतक किसने जीता टी-20 वर्ल्डकप खिताब
- 2007- भारत
- 2009- पाकिस्तान
- 2010- इंग्लैंड
- 2012- वेस्टइंडीज़
- 2014- श्रीलंका
- 2016- वेस्टइंडीज़
- 2021- ऑस्ट्रेलिया
- 2022- इंग्लैंड
बेन स्टोक्स और मोइन अली की दमदार पारी के सहारे इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पराजित किया। इसी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।
पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स सबसे बड़े विनर साबित हुए जिन्होंने 52 रनों की नाबाद पारी खेली।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी