जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
अरसे बाद रावलपिंडी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर पाकिस्तान गेंदबाजों की खबर ली है। पहले दिन गुरुवार को खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट पर 506 रन बना दिए हैं।
इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच के पहले दिन किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन स्कोर बनाया इंग्लैंड ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।
इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों से सेंचुरी बनायी है। इसमें ब्रुक ने नाबाद 101, जैक क्रॉली ने 122, बेन डकेट ने 107 और ओली पोप ने 108 रनों की पारी खेली। शाहीन शाह आफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी गेंदबाज एकदम कमजोर नजर आ रही है। लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने 2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद अली और हारिस रउफ को 1-1 विकेट चटकाये।
इसी टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ अंदाज में सेंचुरी बनायी है। वह पहले दिन 81 बॉल पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।
साथ ही ब्रूक ने लेफ्ट आर्म स्लो बॉलर सऊद शकील के एक ही ओवर में लगातार 6 चौके भी जमाए। इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
• पहला टेस्ट- 1-5 दिसंबर, रावलपिंडी
• दूसरा टेस्ट- 9-13 दिसंबर, मुल्तान
• तीसरा टेस्ट- 17-21 दिसंबर, कराची
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान-इंग्लैंड स्क्वॉड
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आघा सलमान, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, इमाम उल हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, नौमान अली, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद.
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवर्टन, ओली पोप, रेहन अहमद, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.