Friday - 15 November 2024 - 2:22 PM

Pak Vs Ban : बांग्लादेश सीरीज खेलने पहुंची PAK टीम को लेकर क्यों मचा है बवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां उसे 19 नवंबर से टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि सीरीज शुरू होने में अभी तीन दिन है लेकिन उससे पहले वहां पर बड़ा विवाद हो गया है।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश पहुंचकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी के तहत पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश में अभ्यास सत्र के दौरान अपने देश का झंडा ग्राउंड में गाड़ कर अभ्यास शुरू किया है।

इसको लेकर अब विवाद हो गया है। बांग्लादेश के खेल प्रेमियों ने इसका कड़ा विरोध किया है और बांग्लादेशी फैंस का गुस्सा फूटा है और उन्होंने इसका विरोध किया है।

यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर

यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ

पाकिस्तान टीम ने इससे पहले टी-20 विश्व कप के दौरान भी किया था। पाकिस्तान टीम के इस तरह के कदम पर विवाद तब और बढ़ गया जब टीम के खिलाडिय़ों ने अभ्यास सत्र की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

यह भी पढ़े : एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या को रोका गया है और ज़ब्त की गई 5 करोड़ की दो घड़ियां

इसके बाद बांग्लादेशी फैंस ने कड़ा विरोध किया है और कहा कि इस तरह किसी दूसरे देश में आकर अपना झंडा लगाना गलत है. जबकि कुछ फैंस ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को तुरंत वापस चले जाना चाहिए था।

फोटो : somoynews.tv

इतना ही नहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर लम्बी बहर देखने को मिल रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश में 3 टी-20 मैच खेलना है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 नवंबर को ढाका में होगा। इसके आलावा पाकिस्तान टीम को इस दौरे पर दो टेस्ट भी खेलने हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com