Thursday - 31 October 2024 - 3:24 AM

सुषमा के बयान पर पाक ने कहा-मान लो नहीं हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक

डेस्क

सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान का बयान आया है। पाकिस्तान ने यह बयान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सर्जिकल स्ट्राइक के बयान के बाद दिया है। पाक ने कहा है कि भारत को यह मान लेना चाहिए कि 2016 में उन्होंने पाकिस्तान में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की थी।

दरअसल सुषमा स्वराज ने गुरुवार को अहमदाबाद में एक बैठक के दौरान कहा था कि 26 फरवरी को बालाकोट में की गई स्ट्राइक में किसी पाकिस्तानी नागरिक और सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा था। पाकिस्तान ने इसका ये मतलब निकाल लिया कि वहां कोई हमला ही नहीं हुआ।

सुषमा का बयान आने के बाद पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा-

आखिरकार सच सामने आ ही गया है। उम्मीद है कि भारतीयों की 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान एयरफोर्स के भारतीय वायुसेना के 2 जेट मार गिराने से इनकार और F-16 का सच भी बाहर आ जाएगा।

बालाकोट स्ट्राइक में कोई पाक नागरिक या सैनिक नहीं मरा : सुषमा 

गुरुवार को अहमदाबाद में महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि भारतीय सेना को ऑपरेशन के लिए फ्री हैंड दिया गया था, लेकिन ये भी साफ कर दिया गया था कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा जाना चाहिए। पाकिस्तानी आर्मी पर एक खरोंच तक नहीं लगना चाहिए।

सुषमा के इस बयान का पाकिस्तान ने दूसरा ही मतलब निकाल लिया और कह रहा है कि भारत ने मान लिया है कि उसने कोई एयर स्ट्राइक ही नहीं किया था।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि हमारे सैन्यबलों से ये कहा गया था कि सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद को निशाना बनाना है, जो पुलवामा हमले के पीछे थे। सैन्यबलों ने ऐसा ही किया, उनके कैंप तबाह कर दिए और वापस आ गए।

सुषमा स्वराज ने ये भी कहा कि एयर स्ट्राइक आत्मसुरक्षा के लिए की गई थी। जब हमने एयर स्ट्राइक की, हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया कि ये कदम सिर्फ आत्म-सुरक्षा के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय एयर स्ट्राइक पर भारत का समर्थन कर रहा था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com