जुबिली स्पेशल डेस्क
मुल्तान। सऊद शकील (94) के जुझारू अर्द्धशतक के बावजूद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में सोमवार को 26 रन से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। हालांकि अभी एक टेस्ट मैच बचा हुआ है।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 355 रन का टारगेट दिया जवाब में पाकिस्तान की टीम 328 रन पर सिमट गई। मैच के चौथे दिन लग रहा था कि पाकिस्तान इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगा लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान बल्लेबाजों को काबू कर लिया। इसके साथ इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट शृंखला जीती है।
सीरीज हार के साथ-साथ पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है…बाबर आजम ब्रिगेड अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा सीजन में फाइनल की रेस से बाहर हो गई है…पाकिस्तान को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया… इंग्लैंड की टीम भी फाइनल में पहुंचने की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है…
इससे पहले उन्होंने 2000 में नासिर हुसैन की कप्तानी में मेजबान टीम को 1-0 से हराया था। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान टीम ने फहीम अशरफ (10) का विकेट खो दिया और उस वक्त 157 रन पीछे था लेकिन इसके बाद शकील ने मोहम्मद नवाज़ के साथ 80 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड पर थोड़ा दबाव बनाया लेकिन शकील ने 213 गेंदें खेलकर आठ चौकों के साथ 94 रन रन पर आउट हो गए।
इसके बाद नवाज भी 62 गेंदों पर सात चौके लगाकर 45 रन की पारी खेलकर चलते बने। शकील-नवाज़ की यह साझेदारी पाकिस्तान को जीत की ओर ले जा रही थी, लेकिन मार्क वुड लंच से पहले दोनों बल्लेबाजों को आउट करके इंंग्लैंड को मैच में वापसी करा दिया।
अबरार अहमद (17) ने चार चौके लगाकर पाकिस्तान को बड़ी राहत देने का काम किया लेकिन इसके बाद जेम्स एंडरसन ने उनकी पारी का अंत कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड जीत से सिर्फ दो विकेट दूर था। आग़ा सलमान (20 नाबाद) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन आखिरी दो बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने के कारण पाकिस्तान 26 रन से हार गयी।