Monday - 28 October 2024 - 7:49 PM

पाक अखबार डॉन ने कहा-मोदी का चुनाव प्रचार मुस्लिम…

पॉलिटिकल डेस्क

भारत के चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई थी। बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। भारतीय मीडिया के साथ-साथ विदेशी मीडिया ने भी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को बड़े पैमाने पर कवर किया है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने भी लोकसभा चुनाव को विशेष तरजीह दी है।

डॉन अखबार ने बीजेपी की जीत पर लिखा है, ‘भारत में इस बार चुनाव के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का रहा। जनता ने इस मुद्दे पर आक्रामक भाषण देने वाले मोदी को अजेय जादूगर के तौर पर देखा…बालाकोट एयरस्ट्राइक के कोरियोग्राफर के तौर पर खुद को स्थापित करते हुए मोदी ने बंटे हुए विपक्ष को पूरी तरह कुचल कर रख दिया।’

यह भी पढें :  बीजेपी से रिश्ते तोड़ना राजभर को पड़ा भारी

इतना ही नहीं समाचार पत्र डॉन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत पर संपादकीय भी लिखा है। इसमें लिखा है,

‘बड़े-बड़े पंडितों के वे दावे फेल हो गए, जो कहते थे कि आर्थिक चुनौतियों के चलते मोदी की चमक इस बार फीकी पड़ जाएगी। निश्चित ही ये नतीजे चौंकाने वाले हैं, देखकर निराशा भी होती है कि किस तरह मतदाताओं को लुभाने के लिए धार्मिक घृणा और संप्रदायवाद की राजनीति का फायदा उठाया जा सकता है।’ 

संपादकीय में आगे लिखा है कि नरेंद्र मोदी का पूरा चुनाव प्रचार मुस्लिम और पाकिस्तान विरोध पर केंद्रित था और इस प्रचार की शुरुआत में भारत सरकार ने राष्ट्रवाद की भावना को भड़काने के लिए ही पाकिस्तान के अंदर हवाई हमले किए थे।

यह भी पढें : जीवन का पहला चुनाव हारे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com