जुबिली डेस्क रिपोर्ट
- बीजेपी ने हामिद अंसारी से पूछे तीखे सवाल, सोनिया गांधी और राहुल से मांगा जवाब!
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस नेतृत्व पर करारा हमला किया है। एक पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के एक खुलासे के आधार पर बीजेपी ने कहा है कि ये बेहद गंभीर चिंताजनक और पीड़ादायक है कि भारत के उप राष्ट्रपति ने 2005 से 2011 के दौरान पांच बार उस पत्रकार को न केवल भारत बुलाया बल्कि उसके साथ अतिसंवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा की।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि उसने भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बुलावे पर 2005 से 2011 के बीच पांच बार भारत की यात्रा की। उसने ये भी दावा किया है कि उसने वीसा नियमों के विरुद्ध भारत के पांच शहरों का दौरा किया। पाकिस्तानी पत्रकार की विश्वसनीयता को लेकर सवाल हैं लेकिन उसके बयान से फिलहाल भारत में यह बड़ा सियासी तूफान खड़ा हो सकता है।
बीजेपी ने इस बयान से मामला गरमाने के आसार हैं। हाल ही में कांग्रेस ने कश्मीर में एक आतंकी के मारे जाने के बाद बीजेपी नेताओं के साथ उसकी तस्वीरों को साझा करते हुए आतंकियों से संबंध को लेकर सवाल खड़े किए थे। बीजेपी अब पाकिस्तानी पत्रकार के इस दावे को हथियार बनाकर कांग्रेस पर तीखे हमले कर रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पत्रकारों को बताया कि पाकिस्तानी पत्रकार के मुताबिक उसने भारतीय उप राष्ट्रपति से मिली उस जानकारी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ साझा किया। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान पत्रकार से मिली जानकारी को आईएसआई ने भारत और भारतीयोँ के खिलाफ इस्तेमाल किया। भारत को कमजोर करने के लिए इस्तेमाल किया गया।
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि क्या आतंकवाद से निपटने के लिए मनमोहन सिंह सरकार की यही नीति थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार मिर्जा ने यह भी दावा किया है कि उसे भारत में आतंकवाद से निपटने के लिए एक सम्मेलन में भी वक्तव्य देने के लिए बुलाया गया। आतंकवाद से निपटने की यह कैसी रणनीति थी कांग्रेस की? उन्होंने सवाल किया कि हमारी खुफिया एजेंसियां जो जानकारी जुटाती हैं उसे पाकिस्तान के पत्रकार के साथ साझा करके देश की सुरक्षा से समझौता किया गया। और यह सब उप राष्ट्रपति के पद पर मौजूद एक व्यक्ति ने किया। यह बेहद चिंताजनक है।
गौरव भाटिया ने कहा कि उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को इस देश की जनता ने इतना प्यार दिया, इतना सम्मान दिया लेकिन उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील और गोपनीय जानकारियों को पाकिस्तान जैसे देश के पत्रकार के साथ साझा किया।
बीजेपी ने पाकिस्तानी पत्रकार मिर्जा के साक्षात्कार के हवाले से मिली जानकारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसने दावा किया है कि उसे सात शहरों में जाने दिया गया जबकि वीसा आम तौर पर तीन शहरों के लिए ही होता है। बीजेपी प्रवक्ता ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की मेहरबानी से पाकिस्तानी पत्रकार ने सभी सात शहरों का दौरा किया और रेकी की। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा है कि क्या वे इस बारे में जानकारी को देश के साथ साझा करेंगे? क्या ये सच है कि पाकिस्तानी पत्रकार को पांच बार निमंत्रण देकर भारत बुलाया गया। इन सवालों का जवाब कांग्रेस नेताओं को देना चाहिए।
बीजेपी प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि इस बारे में कानूनी प्रक्रिया के तहत भी कार्रवाई की जाएगी और देश की सुरक्षा के खिलाफ काम करने वाली किसी भी तरह की ताकत को बक्शा नहीं जाएगा। बीजेपी के इस हमले पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है।