जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान की गिरफ्तारी की चर्चा लगाातर हो रही है। इतना ही नहीं उनको गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को उस वक्त नाकाम होना पड़ा जब इमरान के समर्थकों ने उनको बीच में रोक लिया। इतना ही नहीं पाकिस्तान में इस वक्त हालात जंग जैसे हो गए है।
उधर लाहौर की एक कोर्ट ने पुलिस और इमरान खान के समर्थकों के बीच लड़ाई जैसे हालात देखकर आदेश दिया कि उनको गिरफ्तार न किया जाए।
इमरान ने बुधवार को ट्वीट किया कि गिरफ्तारी’ का दावा महज नाटक है, क्योंकि असली मंशा तो अपहरण और हत्या करने की है। आंसू गैस और पानी की बौछारों के बाद उन्होंने गोलियां चलाईं। मैंने पिछली शाम एक मुचलके पर दस्तखत किया, लेकिन पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने इसे मानने से इनकार कर दिया। उनकी मंशा दुर्भावना भरी है, इसमें कोई संदेह नहीं है।
इस हिंसा के बीच इमरान खान ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने ये कहा है कि, जेल में उन्हें बन्द करके उनकी हत्या करने की साज़िश रची जा रही है।
और इस साज़िश के पीछे पाकिस्तान की मौजूदा सरकार है। इमरान खान शायद पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करेंगे। वे किसी भी कीमत पर पुलिस को अपनी गिरफ्तारी नहीं देने वाले हैं। लेकिन पीटीआई नेता महमूद कुरैशी के मुताबिक इमरान कोर्ट के सामने जरूर सरेंडर कर सकते हैं।
दरअसल इमरान खान की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई। इमरान खान के समर्थकों का बड़ा जमावड़ा उनके घर पर लगा हुआ है।
इतना ही नहीं पूर्व पीएम के समर्थकों ने सुरक्षाबलों को मुंह तोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है। इस वजह से पुलिस के लिए मुश्किलें पैदा हो गई है।
उनके समर्थन उनके बचाव में खड़े है और जमकर बवाल काट रहे हैं। पाकिस्तानी पुलिस चाहकर इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
इमरान खान के समर्थकों ने लाठी डंडों के जरिए पुलिस को आगे आने नहीं दिया। इस दौरान लाठीचाज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले भी दागे गए लेकिन इमरान को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
कुल मिलाकर पाकिस्तान में इस वक्त घमासान चल रहा है लेकिन इमरान खान किसी भी हालत में मौजूदा सरकार के सामने झुकने को तैयार नहीं है