जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। एशिया कप से भारतीय टीम बाहर हो गई है। कल एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट विकेट से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तान ये मैच आसानी से जीत जायेगा लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर पाकिस्तान टीम को मुश्किल में डाल दिया था। इसका नतीजा ये हुआ मैच आखिरी ओवर तक जा पहुंचा।
नसीम शाह ने 2 गेंद पर 2 छक्के जडक़र मैच पाकिस्तान के पाले में कर दिया। इस मैच में अफगानिस्तान टॉस हारकर पहले बैटिंग की थी और 6 विकेट पर 129 रन का स्कोर ही बना सकी।। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी, टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया।
पूरा मैच बेहद रोमांचक रहा लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आये। दरअसल पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली जब आउठ हुए तो वो अफगानी गेंदबाज को बल्ला मारने के लिए दौड़ते नजर आये। माना जा रहा है उनकी इस हरकत पर आईसीसी सख्त एक्शन ले सकता है।
What is this? Really shameful. @ICC should take some strict action against this guy. Asif Ali.
pic.twitter.com/87Gjmv5dHj— Vishal. (@SportyVishal) September 7, 2022
मैच का असली रोमांच 19वें ओवर देखने को मिला जब पाकिस्तान जीतेे करीब पहुंच गया था लेकिन 19वां ओवर लेकर आए फरीद अहमद ने दूसरी ही गेंद पर हारिस रऊफ को आउट किया और पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया लेकिन चौथी गेंद पर आसिफ ने छक्का जडक़र पाकिस्तान को और जीत के करीब पहुंचा दिया।
हालांकि अगली गेंद पर फरीद अहमद ने आसिफ अली को स्लो बाउंसर पर आउट करके सनसनी फैला दी। आसिफ अली के आउट करने के बाद फरीद अहमद कुछ ज्यादा जश्न में डूब गए जो आसिफ अली को पसंद नहीं आया। उसने फरीद को धक्का दे दिया और बाद में मारने के लिए बैठ भी दिखाया। विवाद को बढ़ता देख बाकी खिलाडिय़ों के साथ अंपायर को भी आना पड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि अभी आईसीसी से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द इस पर सख्त कदम उठा सकती है।