Tuesday - 29 April 2025 - 3:37 PM

पहलगाम टेरर अटैक: मृतकों के परिजनों को ये राज्य देगी 50-50 लाख रुपये

जुबिली न्यूज डेस्क 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में महाराष्ट्र के छह पर्यटक भी मारे गए। घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मृतकों के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न केवल आर्थिक सहायता देगी, बल्कि मृतकों के परिजनों की शिक्षा और रोजगार का भी ध्यान रखेगी। पुणे निवासी मृतक संतोष जगदाले की बेटी को सरकारी नौकरी देने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही है।

मृतकों की पहचान

पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के जिन लोगों की जान गई, उनमें पुणे के संतोष जगदाले, डोंबिवली के तुल मोने, संजय लेले, हेमंत जोशी, पुणे के कौस्तुभ गणबोटे और नवी मुंबई के दिलीप देसले शामिल हैं।

इस घटना के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कौस्तुभ गणबोटे के परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमले के दौरान किस तरह से आतंकवादियों ने जानबूझकर पहचान पूछकर निर्दोषों को निशाना बनाया।

कैसे हुआ हमला?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार दोपहर बैसरन घाटी में सैर कर रहे पर्यटकों पर अचानक आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पर्यटकों से धार्मिक पहचान पूछी और कलमा पढ़ने को कहा। जो ऐसा नहीं कर सके, उन्हें गोली मार दी गई। हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें-गर्मी में बिजली गई? अब तुरंत मिलेगी मदद, जानिए नया सिस्टम

सरकार की मदद

  • प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता

  • परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की योजना

  • शिक्षा और रोज़गार में प्राथमिकता

  • घटना की उच्चस्तरीय जांच जारी

राज्य सरकार ने कहा है कि वह शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com