स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है। दरअसल कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने के फैसला किया है।
मोदी ने मंगलवार की सुबह लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। उनके सम्बोधन के फौरन बाद कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि गरीबों को 21+19=40 दिन के लिए अपना इंतजाम खुद करने के लिए छोड़ दिया गया।
धन है, भोजन है लेकिन सरकार वह देगी नहीं। रोओ, मेरे प्यारे देश। पी चिदंबरम यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्रियों की धनराशि की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं, आई. 25 मार्च के कंजूरीभरे पैकेज में एक रुपया भी नहीं जोड़ा गया।
CMs’ demand for money elicited no response. Not a rupee has been added to the miserly package of March 25, 2020
From Raghuram Rajan to Jean Dreze, from Prabhat Patnaik to Abhijit Banerji, their advice has fallen on deaf years.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 14, 2020
बता दें कि देशभर में जारी कोरोना कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले लागू लॉक डाउन के 21वें दिन यानी आज मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश पूरी मजबूती के साथ कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से देशवासियों ने त्याग और तपस्या का परिचय दिया है, वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि मंगलवार यानी आज खत्म हो रही है।