Monday - 4 November 2024 - 6:50 AM

पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम को CBI ने हिरासत में लिया

स्पेशल डेस्क

कांग्रेस के कद्दावर नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री व पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम को 30 घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है।

इससे पहले बुधवार की शाम को पी चिदंबरम कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबकों चौंका दिया। उन्होंने आईएनएक्स मीडिया केस में राहत ना मिलने के बाद पहली बार चिदंबरम मीडिया के सामने आये और उन्होंने कहा कि वह कानून से भाग नहीं रहे हैं। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनके ऊपर कोई आरोप नही है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके बारे में तमाम तहर की बाते कही जा रही है लेकिन इस मामले में उनके और परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद आजादी है, चिदंबरम ने कहा कि अगर उन्हें जिंदगी और आजादी के बीच में चुनने कहा जाए तो वे आजादी चुनेंगे। उधर जानकारी के मुताबिक कांग्रेस दफ्तर सीबीआई पहुंच गई है। चिदंबरम प्रेस वार्ता कर वापस अपने घर लौट गए है।

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट से INX मीडिया केस में राहत ना मिलने के बाद से ही चिदंबरम गायब हैं, उनका फोन भी स्विच ऑफ है। पी. चिदंबरम की जमानत का मसला अब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के सामने है। लेकिन वह अभी अयोध्या मसले को सुन रहे हैं, ऐसे में चीफ जस्टिस अब लंच के समय ही इस मसले को सुनेंगे और चिदंबरम को लेकर फैसला लेंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से पी. चिदंबरम को तुरंत गिरफ्तारी पर राहत मिलने से झटका लगा है।

सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल मामले को सामने रख रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की जानकारी दी और पूरी तरह मामले की सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की। लेकिन जस्टिस रमन्ना ने किसी तरह का फैसला देने से मना किया है और कहा है कि वह इस मामले को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के पास भेज रहे हैं, वह इस पर तुरंत सुनवाई का फैसला करेंगे।

एक तरफ पी. चिदंबरम पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है तो दूसरी तरफ कार्ति चिदंबरम मीडिया से बच रहे हैं। चेन्नई में जब कार्ति अपने घर से निकल रहे थे, तब मीडिया ने उनसे सवाल किए लेकिन वह चुपचाप ही निकल गए।

गौरतलब है कि कार्ति चिदंबरम पर भी एयरसेल-मैक्सिस मामले में कानूनी तलवार लटकी है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने चिदंबरम पर हो रही कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया है। कांग्रेस आलाकमान पी चिदंबरम के बचाव में आ गई है। पार्टी के वरिष्?ठ नेताओं की बैठक बुलाकर मामले पर चर्चा हो रही है और आगे की रणनीति बनाई जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com