जुबिली न्यूज डेस्क
देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच दिल्ली से बुरी खबर है। सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल के पास अब महज दो घंटे की ही ऑक्सीजन बची है और करीब 65 मरीजों की जान पर खतरे में है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 बीमार मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल में ऑक्सीजन बस दो घंटे और चलेगी।
उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर और Bipap प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है। ऑक्सीजन की कमी की वजह से 60 अन्य बीमार मरीजों की जान जोखिम में है।
Oxygen stock will last another 2 hrs, ventilators and BiPAP machines not working effectively: Sir Ganga Ram Hospital director medical
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2021
मेडिकल डायरेक्टर ने आगे कहा कि आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
मालूम हो कि राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बाद कई अस्पतालों ने कोरोना पीडि़त नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है।
सर गंगा राम अस्पताल में 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज भर्ती हैं और इनमे से 150 मरीज ‘हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
गुरुवार रात अस्पताल के अधिकारियों ने सरकार को आपात संदेश भेजकर कहा था कि स्वास्थ्य केंद्र में केवल पांच घंटे के लिए ऑक्सीजन बची है और तुरंत इसकी आपूर्ति का अनुरोध किया था।
पिछले चार दिनों के दिल्ली के कई निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। कुछ अस्पतालों ने दिल्ली सरकार से मरीजों को दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में भी भेजने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़े: कोरोना मरीजों को अब नहीं लेनी होगी CMO से अनुमति
ये भी पढ़े: दारोगा को मारा था थप्पड़, इसलिए पिता के साथ भेजा गया जेल