जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले डेढ़ माह से दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी है। इस दौरान अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी देखी गई। लोग ऑक्सीजन न मिलने की वजह से सड़कों पर दम तोड़ते नजर आए।
ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को भी कई फटकार लगाया। फिलहाल अब स्थिति नियंत्रण में आती दिख रही है।
दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी लगातार जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना कम हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना केस और कम होकर 6500 पर आ गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण दर भी घटकर 11 फीसदी हो गई है। भगवान से ये ही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो जाए।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों और कामगारों ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 आईसीयू बेड तैयार कर दिए, दुनिया भर के लिए ये एक मिसाल है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं।
ये भी पढ़े: चक्रवाती तूफान ‘टोकटे’ को लेकर मौसम विभाग ने किया आगाह
ये भी पढ़े: भारत में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक : WHO
ये भी पढ़े: भारत ने कोविशील्ड वैक्सीन डोज का गैप बढ़ाया तो ब्रिटेन ने घटाया
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने ये भी ऐलान किया हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। हमने दिल्ली के हर जिले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।
ये भी पढ़े: ‘जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसी ने मां गंगा को रुलाया है’
ये भी पढ़े: गंगा में बहते शवों को लेकर लालू यादव ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है, लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।