जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के दौर में मित्र देशों ने भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ा दिया है. रूस और अमेरिका के बाद आज ताइवान ने भारत को 150 आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर और 500 आक्सीजन सिलेंडर की मदद भेजी है.
ताइवान ने कहा है कि भारत उसका पुराना मित्र देश है. कोरोना की वजह से इन दिनों वह मुश्किलों से जूझ रहा है. इसी वजह से ताइवान ने इस बीमारी से मुकाबला करने के लिए भारत की मदद का फैसला किया है. ताइवान ने पहली मदद भारत में हुई आक्सीजन की कमी को पूरा करने की कोशिश से की है.
इसी बीच उज्बेकिस्तान की सरकार ने भी भारत को 100 आक्सीजन कंसंट्रेटर और रेमडेसिविर तथा कुछ अन्य दवाइयाँ भेजी हैं.
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में AIMIM फ्लाप, सभी उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त
यह भी पढ़ें : बिहार में डाक्टरों की नियुक्तियों का रास्ता हुआ साफ़
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन जांबाजों ने कोरोना मरीजों को दिया नया जीवन
यह भी पढ़ें : महामारी से लड़ने में भारत को मिला अमेरिका का साथ