Thursday - 1 August 2024 - 8:24 AM

सीएम योगी को चैलेंज देने पर ओवैसी का यू-टर्न, बोले- बात पर्सनल…

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। राजनीतिक दल एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं और साथ ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरु हो गई है।

पिछले दिनों AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किया था। अब ओवैसी अपनी बात से पलट गए हैं।

ओवैसी ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ को निजी तौर पर चैलेंज देने की बात नहीं है, बल्कि बात सियासी विरोध की है। हम अगर विरोध में हैं तो हम यही तो कहेंगे कि हम की सरकार नहीं बनने देंगे।’

यह भी पढ़ें : कैबिनेट में हुए बदलाव पर क्या बोले राहुल गांधी?

यह भी पढ़ें :  आर्थिक तंगी से जूझ रही इस एक्ट्रेस की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी

AIMIM प्रमुख ने कहा, ‘गठबंधन को लेकर हम भागीदारी मोर्चा में हैं और ओमप्रकाश राजभर सभी दलों को अपने साथ जोड़ रहे हैं।’

सपा समेत विपक्ष के आरोपों पर ओवैसी ने कहा, ‘ हम सबमिलकर लड़ेंगे। आपको क्यों लगता है कि भाजपा की हम B टीम हैं, आप सभी लोग एक साथ चश्मे से देखते हैं, यह बात दूसरे दलों पर तो लागू नहीं होती क्या?’

पहले ओवैसी ने किया था चैलेंज

ओवैसी ने कहा था कि वह किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने कहा था कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, इसके लिए पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

योगी ने स्वीकार किया था चैलेंज

ओवैसी की चुनौती पर योगी ने कहा था, ‘ ओवैसी बड़े नेता हैं, वे देश के अंदर प्रचार करते हैं। उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन प्राप्त है, लेकिन वे उत्तर प्रदेश के भीतर भाजपा को चैलेंज नहीं कर सकते। भाजपा अपने मुद्दों, मूल्यों के साथ चुनावी मैदान में रहेगी। हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं।’

यह भी पढ़ें :  सावधान! यूपी में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मामले

यह भी पढ़ें :   आखिर एक ही मंत्री पद पर कैसे मान गए नीतीश कुमार

उन्होंने कहा था, ‘उन्होंने (ओवैसी) कहा है कि हम नहीं आने देंगे तो बीजेपी इस बात को कहेगी कि पार्टी 2022 में आकर ही रहेगी और भाजपा की सरकार ही बनेगी।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com