Monday - 28 October 2024 - 8:01 AM

ओवैसी की ललकार, कहा-‘बताएं कहां मुझे मारेंगे गोली, मैं आने को तैयार

न्यूज डेस्क

नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली का शाहीन बाग विरोध-प्रदर्शन का केंद्र बिंदुु बना हुआ है। चूंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव है तो बीजेपी नेता ऊल-जुलूल बयान देने में व्यस्त हैं। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में एक जनसभा में एक नारा लगवाया था जिसको लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें ललकारा है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को ललकारते हुए ओवैसी ने कहा कि बताएं कहां मुझे मारेंगे गोली, मैं आने को तैयार हूं। ओवैसी ने कहा, “मैं अनुराग ठाकुर को चुनौती देता हूं कि वे मुझे मारने के लिए भारत में एक जगह का चुनाव करें। मैं वहां आने के लिए तैयार हूं। आपके (अनुराग ठाकुर) बयान से मेरे दिल में डर नहीं पैदा होगा क्योंकि मेरी मां और बहन काफी संख्या में सड़कों पर उतर चुकी हैं। उन सब ने देश को बचाने का फैसला किया है।”

गौरतलब है कि बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। बीते दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रिठाला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने नारा लगाया, ‘देश के गद्दारों को’। इसके जवाब में भीड़ से आवाज आयी, ‘गोली मारो…को’।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस मामले पर खुद का बचाव करते हुए बीजेपी नेता ठाकुर ने कहा, “सबसे पहले पूरे वीडियो को देखना चाहिए और फिर आपको दिल्ली की जनता का मूड देखना चाहिए।”

ठाकुर के बयान पर इलेक्शन कमीशन ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन करार देते हुये मंगलवार को ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में आयोग ने ठाकुर द्वारा 27 जनवरी को बुद्ध विहार स्थित मदर डेयरी के पास श्मशान घाट रोड पर एक जनसभा में धार्मिक सौहार्द्र को प्रभावित करने वाले नारे लगवाने की घटना का जिक्र करते हुये कहा कि इससे प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।

आयोग ने इस मामले में दिल्ली के सीईओ कार्यालय द्वारा मंगलवार को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई करते हुये ठाकुर को अपना पक्ष आयोग के समक्ष पेश करने को कहा है। आयोग ने कहा कि ठाकुर ने जनसभा में एक वर्ग विशेष के लोगों को निशाना बनाते हुये नारे लगवाये थे।

यह भी पढ़ें :CAA के खिलाफ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पढ़ा सरकार का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें :बीजेपी अध्‍यक्ष ने पूछा- क्‍या शाहीन बाग वालों ने अमृत पी लिया है ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com