जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की सियासत से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल एआईएमआईएम के चार विधायकों के पाला बदलने की खबर आ रही है। पटना से मिली जानकारी के अनुसार एआईएमआईएम के चार विधायकों ओवैसी को बड़ा झटका देने जा रहे हैं और राजद में शामिल हो गए है।
इसके बाद बिहार विधान सभा में राजद बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। इतना ही नहीं सीमांचल में भी उसकी ताकत बढ़ी है। साथ ही महागठबंधन भी मजबूत हुआ है।
हालांकि एआईएमआईएम के चार विधायकों के पाला बदलने से नीतीश सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है क्योंकि अब भी जदयू, भाजपा और हम का सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के पूरा बहुमत है और वो महागठबंधन से काफी आगे है।
एआईएमआईएम में सेंधमारी कर उसके चार विधायक तोड़ लिए हैं। इस तरह राजद के कुल विधायकों की संख्या जहां 80 हो गई है, वहीं महागठबंधन की ताकत बिहार विधानसभा में 115 हो गई है।
विधानसभा में दलीय स्थिति कुल सदस्य 243
NDA : कुल 127
- भाजपा 77
- जदयू 45
- हम 04
- निर्दलीय 01
महागठबंधन 115
- राजद 80
- कांग्रेस 19
- भाकपा माले 12
- भाकपा 02
- माकपा 02
- एआईएमआईएम 01