जुबिली न्यूज डेस्क
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जेड प्लस सुरक्षा से इसलिए इनकार किया, क्योंकि अगर इस देश में मुस्कान जैसी मुस्लिम लड़कियों को खतरा है, तो असदुद्दीन ओवैसी भी खतरे में हैं।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार के दौरान ओवैसी की कार पर गोली चलाई गई थी, जिसके बाद ओवैसी को गृह मंत्रालय ने जेड प्लस सुरक्षा दी थी, जिसे उन्होंने लेने से इनकार कर दिया।
ओवैसी ने कहा, आप मुझसे जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा लेने के लिए कह रहे हैं क्योंकि मेरे जीवन को साफ तौर पर खतरा है। लेकिन मैंने संसद में कहा कि ओवैसी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसा करें कि सभी सुरक्षित रहें।
उन्होंने कहा कि ओवैसी को सुरक्षा देने का क्या मतलब है, अगर मुस्कान जैसी लड़की को परेशान किया जाता है? अगर मुस्कान को खतरा है तो असद को भी खतरा है।
यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…
यह भी पढ़ें : पंजाब में चन्नी को सीएम पद का चेहरा बनाने पर क्या बोलीं सिद्धू की बेटी?
यह भी पढ़ें : योगी के केरल, कश्मीर और बंगाल वाली टिप्पणी पर नहीं थम रहा सियासी घमासान
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच मुस्कान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक कॉलेज के सामने लड़कों लड़कों को जवाब देती दिख रही है।
लड़की की पहचान मांड्या के कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा बीबी मुस्कान खान के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में मुस्कान हवा में हाथ उठाकर अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाती नजर आ रही थी, वहीं कॉलेज से बाहर आ रहे लड़के जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
इस घटना के बाद मुस्कान ने बताया कि वह अपना असाइनमेंट जमा करने के लिए कॉलेज आई थी। इसी दौरान उसका सामना लड़कों के ग्रुप ने हुआ, जिसमें ज्यादातर बाहरी लोग थे जो जय श्री राम का नारा लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर आज HC में सुनवाई, बेंच में एक मुसलमान महिला जज भी शामिल
यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में मतदान से पहले क्या बोले सीएम योगी
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : पहले चरण की वोटिंग पर मोदी व राहुल गांधी ने मतदाताओं से की ये अपील
यह घटना मंगलवार को हुई जब कर्नाटक के कई कैंपसों में मुस्लिम छात्राओं के कक्षा के अंदर हिजाब पहनने के अधिकार को लेकर झड़पें हुईं।
घटना के तुरंत बाद ओवैसी ने मुस्कान से की बात
इस घटना के तुरंत बाद ओवैसी ने मुस्कान से संपर्क किया और उनके परिवार के सदस्यों से बात की। ओवैसी ने कहा, “मुस्कान और उनके परिवार से फोन पर बात की। उनसे धर्म और पसंद की स्वतंत्रता के साथ शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता में दृढ़ रहने के लिए प्रार्थना की। मैंने बताया कि उनकी निडरता हम सभी के लिए साहस का स्रोत बन गई है।”