Wednesday - 30 October 2024 - 5:41 AM

अपने विधायकों को लेकर कोई रिस्क उठाने के मूड में नहीं हैं ओवैसी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार गठित हो गई है लेकिन यह सरकार जिस सियासी संग्राम के बाद बनी है उसकी वजह से विपक्ष से जुड़ी हर पार्टी को अपने विधायकों को लेकर यह आशंका पैदा हो गई है कि वह उन्हीं के पास बने रहेंगे या नहीं.

बिहार में चुनावी उलटफेर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का बड़ा योगदान माना जा रहा है. यह माना जा रहा है कि अगर सीमांचल से असदुद्दीन ओवैसी ने 20 उम्मीदवार न उतारे होते तो महागठबन्धन की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता था.

एक तरफ ओवैसी पर महागठबंधन का यह संगीन आरोप है तो दूसरी तरफ एआईएमआईएम को यह डर सता रहा है कि कि कहीं उसके विधायकों को ही न तोड़ लिया जाए. यही वजह है कि अपने विधायकों की सुरक्षा के लिए ओवैसी ने उन्हें हैदराबाद बुला लिया है.

सूत्रों का कहना है कि एआईएमआईएम अपने विधायकों के मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. बिहार में चुनाव जीतने वाले ओवैसी के पाँचों विधायक हैदराबाद पहुँच गए हैं. हैदराबाद में इन विधायकों से अकबरुद्दीन ओवैसी ने मुलाक़ात की और कहा कि पार्टी दूसरे राज्यों में भी अपनी पकड़ मज़बूत करेगी और वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में पकड़ा गया सेना का फर्जी कैप्टन

यह भी पढ़ें : बेनजीर की बेटी बख्तावर की सगाई 27 नवम्बर को

यह भी पढ़ें : महागठबंधन के 21 प्रत्याशी अदालत जाने को तैयार

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में अच्छे प्रदर्शन के बाद बंगाल में भी अपने प्रत्याशी उतारने का एलान किया है. बिहार के जनादेश के बाद जिस तरह का सियासी संग्राम बिहार में छिड़ा हुआ है उससे दूसरी पार्टियों की तरह से ओवैसी भी आशंकित हैं कि उने विधायक अगर बिहार में रहेंगे तो उन्हें भी तोड़ा जा सकता है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com