पोलिटिकल डेस्क
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद हर राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग चल रही हैं। राजनीतिक पार्टी एक-दूसरे की कमियां गिनाने और अपने वादों से जनता को रुझाने का काम कर रही।
ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की दोस्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ”पीएम मोदी और नीतीश कुमार के बीच प्यार की तुलना लैला-मजनू से कर दी हैं।”
Asaduddin Owaisi: Laila aur majnu suno jab tumhari dastaan mohabbat ki likhi jaayegi, to mohabbat ka naam nahi likha jaayega us dastaan mein, nafrat ka naam likha jaayega tumhari dastaan mein, likhega ki jab se ye dono ek saath aaye, Hindustan mein Hindu-Muslim tanav mein hai… https://t.co/VoUHVAbNDh
— ANI (@ANI) April 13, 2019
बिहार के किशनगंज में चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा “दोनों के बीच का प्यार लैला-मजनू के प्यार से ज्यादा मजबूत है। जब भी नीतीश कुमार और पीएम मोदी के प्यार को लिखा जाएगा तो मुझसे मत पूछना कि इन दोनों में लैला कौन है और मजनू कौन? इसका निर्णय आप करें।”
बता दें कि बिहार की किशनगंज, पूर्णियां और कटिहार जैसी सीमांचल की सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान है।
लोकसभा की 40 सीटें हैं जिसमें से 17-17 सीटों पर भाजपा और जनता दल यूनाइटेड चुनाव लड़ रही हैं। शेष 6 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में गई हैं।
तो क्या इस वजह से हो रहे कम मतदान…!
किशनगंज में अल्पसंख्यक मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद को देखते हुए ओवैसी इस इलाके में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां से उन्होंने पूर्व विधायक अख्तरुल इमान को टिकट दिया है।