जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. चीन के मुद्दे पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केन्द्र से पूछा है कि सरकार बताये कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्ज़ा किया है या नहीं? साथ ही उन्होंने यह भी पूछा है कि सरकार यह भी बताए कि उसकी चीन के साथ क्या बात हुई है.
हैदराबाद में पत्रकारों से मुखातिब ओवैसी ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह देश को बता सकते हैं कि चीन से भारत की क्या बात हुई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में पूरा देश इन सवालों के जबाब चाहता है लेकिन केन्द्र सरकार को इन सवालों का जवाब देते हुए क्यों शर्म आ रही है यह बात समझ नहीं आ रही.
ओवैसी ने पत्रकारों के हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया और कोरोना संक्रमण को रोकने के मामले में केन्द्र सरकार को पूरी तरह से नाकाम बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात और बिहार की सरकारें भी कोरोना से निबट पाने में फेल साबित हुई हैं.
ओवैसी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान सरकार ने ऐसी कोई तैयारी नहीं की जो लॉक डाउन खत्म होने के बाद काम आती. हालत यह है कि गुजरात में मृत्यु दर राष्ट्रीय दर से भी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें : एलजी ने पलटा दिल्ली सरकार का फैसला, केजरीवाल का हुआ फायदा
यह भी पढ़ें : 75 दिनों बाद खुला इमामबाड़ों का ताला
यह भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती मामला: IPS अमिताभ को धमकी देने वाला कौन है ताकतवर चेहरा?
यह भी पढ़ें : धार्मिक स्थल पर क्यों हो रहा है सैनिटाइजर का विरोध
ओवैसी ने कहा कि कोरोना काल में लगातार लोग बेरोजगार हो रहे हैं. 12 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं. इस सबके बीच सरकार डिजीटल रैलियां करने में लगी है.