जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन ने उत्तर प्रदेश में 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. ओवैसी ने बगैर किसी पार्टी से गठबंधन किये प्रदेश की 100 सीटों पर लड़ने का एलान किया है. ओवैसी द्वारा घोषित 17 प्रत्याशियों में गाज़ियाबाद के साहिबाबाद सीट पर पंडित मनमोहन झा चुनाव लड़ेंगे. बाकी 16 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे.
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन ने गाज़ियाबाद से डॉ. महताब लोनी, गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़) से फुरकान चौधरी, धौलाना (हापुड़) से हाजी आरिफ, मेरठ से रफत खान, जीशान आलम और तस्लीम अहमद, सहारनपुर से मरगूब हसन और अमज़द अली, बरेली से शाहीन रज़ा खान और तौफीक परधानी, मुज़फ्फरनगर से इंतज़ार अंसारी और ताहिर अंसारी, फर्रुखाबाद से तालिब सिद्दीकी, झांसी से सादिक अली, अयोध्या से शेर अफगान और बलरामपुर से डॉ. अब्दुल मन्नान को टिकट दिया है.
उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों का नाम घोषित करने से पहले ओवैसी ने ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव के साथ सीटों के गठबंधन पर बात कि थी. यह दोनों ही अखिलेश यादव कि समाजवादी पार्टी के साथ चले गए. अखिलेश यादव ने ओवैसी कि पार्टी से गठबंधन के मुद्दे पर न तो हाँ कि और न ही मना किया. कोई जवाब न मिलने पर ओवैसी ने अकेले ही मैदान में उतरने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें : ट्विन टावर होंगे ध्वस्त, तैयारियां शुरू
यह भी पढ़ें : कोरोना से मौत पर पारसी रीति रिवाज से नहीं होगा अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें : आबूधाबी में तेल टैंकरों और यूएई के हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले में दो भारतीयों की मौत
यह भी पढ़ें : भारत नरसंहार के 10 चरणों में से आठवें पर पहुँच चुका है
यह भी पढ़ें : पंजाब में 14 नहीं 20 फरवरी को डाले जायेंगे वोट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए