जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण के तहत बृहस्पतिवार को मतदान शुरू हुआ और सुबह 11 बजे तक 20 .62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या में सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 20 .62 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सुबह 11 बजे तक इटावा में 22.8 फीसदी, गौतमबुद्ध नगर में 28.23 फीसदी, गाजियाबाद में 20.33 फीसदी, कानपुर में 14.27 और अयोध्या में 23 .98 फीसदी वोट पड़े.
बुलन्दशहर में 100 से अधिक फर्जी वोटर गिरफ्तार
बुलन्दशहर में फ़र्ज़ी वोट करने पहुंचे 100 से अधिक फ़र्ज़ी वोटर गिरफ्तार. 17 निकायों में अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं 100 से अधिक फ़र्ज़ी वोटर्स. फ़र्ज़ी आधार कार्ड समेत फ़र्ज़ी दस्तावेजों के ज़रिए करने पहुंचे थे फ़र्ज़ी मतदान. जेल भेजे जाएंगे पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सभी फ़र्ज़ी वोटर्स. डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने की फ़र्ज़ी वोटर्स के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि.
सपा विधायक ने की चुनाव आयोग से शिकायत
मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर फर्जी वोटिंग हो रही है. उन्होंने फतेहउल्लापुर के 3 बूथों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया. वार्ड 55 के बूथ 661, 662, 672 पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए उन्होंने चौकी इंचार्ज नीरज बघेल पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप मढ़ा. इस संबंध में सपा विधायक अतुल प्रधान ने ट्विटर पर चुनाव आयोग से शिकायत भी की.
ये भी पढ़ें-यूपी, उत्तराखंड के बाद हरियाणा में ‘द केरला स्टोरी’ टैक्स फ्री घोषित, 12 मई को 37 देशों में होगी रिलीज
सपा प्रत्याशी ने लगाया भाजपा पर आरोप
बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अर्चना पांडा ने लगाया भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता करने का आरोप. यमुनापुरम स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल पर बनाए गए मतदान केंद्र का बताया जा रहा है मामला. बुलंदशहर की समाजवादी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं अर्चना पांडा. फूट-फूट कर रोती नजर आई सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.