जुबिली स्पेशल डेस्क
लंदन। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही भारतीय टीम गुरुवार को ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में निर्णायक बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी। हालांकि दोनों टीमों ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की है।
विराट सेना ने लॉर्ड्स मैदान में 151 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी लेकिन लीड्स में तीसरा टेस्ट में भारतीय टीम पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई और मात्र साढ़े तीन दिन के अंदर इंग्लैंड के खिलाफ घुटने टेके और पारी और 76 रन से उसे हार का मुंह देखना पड़ा है लेकिन अब पूरी कोशिश होगी वो इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करे। गुरुवार से शुरू हो रहे हैं ओवल टेस्ट में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसे सीरीज में 2-1 की निर्णायक बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका है।
ओवल में टीम इंडिया को 50 साल से जीत का इंतजार
ओवल में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। आलम तो यह रहा है कि पिछले 50 सालों से टीम इंडिया नहीं जीती है। दोनों टीमों के बीच यहां पर 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 13 मैचों में भारतीय टीम को केवल एक टेस्ट में जीत नसीब हुई है जबकि सात टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
वहीं यहां पर पांच टेस्ट मैचों में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में 50 साल पहले यानी कि साल 1971 में भारत ने पहली और आखिरी बार यहां टेस्ट मैच जीता था। अब देखना होगा कि गुरुवार को क्या भारत ओवल टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करता है।
यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं
यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो
द ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
- 15-18 अगस्त 1936- इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हराया
- 17-20 अगस्त 1946- मुकाबला ड्रॉ रहा
- 14-19 अगस्त 1952- ड्रॉ
- 20-24 अगस्त 1959- इंग्लैंड ने पारी और 27 रन से जीता मैच
- 19-24 अगस्त 1971- भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
- 30 अगस्त-4 सितंबर 1979- ड्रॉ
- 8-13 जुलाई 1982- ड्रॉ
- 23-28 अगस्त 1990- ड्रॉ
- 5-9 सितंबर 2002-ड्रॉ
- 9-13 अगस्त 2007- ड्रॉ
- 18-22 अगस्त 2011- इंग्लैंड ने पारी और 8 रनों से जीता
- 15-17 अगस्त 2014- इंग्लैंड ने पारी और 244 रनों से जीता
- 7-11 सितंबर 2018- इंग्लैंड ने 118 रनों से जीता मैच
टीम में हो सकता है बदलाव
हालांकि चौथे टेस्ट में क्या बदलाव होगा या नहीं इसको लेकर कयास लगने लगा है। जानकारी मिल रही है टीम रहाणे को बाहर का रास्ता दिखा सकती है और उनकी जगह मध्यक्रम में हनुमा विहारी या फिर सूर्य कुमार यादव को मौका दिया जा सकता है।
इसके आलावा सलामी बल्लेबाज के तौर भी बदलाव की कम उम्मीद है। रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल की जगह पृथ्वी शॉ या मयंक अग्रवाल को उतारे जाने के बारे में सोचा जा सकता है। रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर अभी सवाल है। अगर वो इस मुकाबले में नहीं उतरते हैं तो आर अश्विन को अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है।
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डाविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन।