जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। कांग्रेस पार्टी के हालात बेहद खराब है और उसकी कई राज्यों से उसकी सत्ता जा चुकी है। इतना ही नहीं हाल में पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस कोई खास कमाल नहीं कर सकी।
पंजाब में उसकी सरकार चली गई जबकि पांच राज्यों में कांग्रेस ने पूरी तरह से बेहद कमजोर प्रदर्शन किया है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की रविवार को कार्यसमिति की अहम बैठक हुई और कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई है। इस दौरान सोनिया गांधी ने पंजाब चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कई शिकायतों के बावजूद उनकी रक्षा करती रही और बाद में उन्हों पद से हटाया गया।
इस दौरान सोनिया गांधी ने माना कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को काफी समय तक रखना एक गलती थी तो मैं इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं, क्योंकि मैंने अमरिंदर सिंह का उनके खिलाफ कई शिकायतों के बावजूद बचाव किया। वहीं पंजाब चुनाव में मिली हार के लिए सिद्धू को भी कांग्रेस की हार जिम्मेदार माना जा रहा है। बैठक में अजय माकन ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राहुल गांधी ने एक साधारण परिवार से आने वाले चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाया तो सिद्धू के परिवार ने उन पर हमला किया।
सिद्धू के परिवार ने चन्नी को अमीर बताकर पार्टी की संभावनाओं को कमजोर किया। चन्नी जब राज्य में बिजली की दरों में कटौती कर रहे थे तब ये सिद्धू थे जिन्होंने उनपर सवाल उठाए थे कि पैसे कहाँ से आएगा।
ड्रग्स के मुद्दे पर भी सिद्धू ने पार्टी पर ही सवाल खड़े किये। बता दें कि सिद्धू का पहले कैप्टन के बीच भी टकराव हुआ था उसके बाद चन्नी से उनकी कई मौको पर बनी नहीं है। दोनों के बयानों में अक्सर जमीन आसमान का फर्क देखने को मिला है। चुनाव से ठीक पहले कई मौकों पर ने अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देकर मुश्किलें पैदा कर डाली। वहीं आम आदमी पार्टी को इसका बड़ा फायदा मिला है।