जुबिली न्यूज डेस्क
चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है . तेजी से बढ़ते मामले दुनियाभर में एक बार फिर चिंता का विषय बन रहे हैं. भारत सरकार भी चीन में बने हालात को देखते हुए सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग करेंगे.
बता दे कि मनसुख मंडाविया आज सुबह साढ़े 11 बजे ‘अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य’ को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी पर बैठक करेंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई बड़े अफसर शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मास्यूटिकल्स, बायो तकनीक, ICMR के महानिदेशक राजीव बहर, नीती आयोग के सदस्य समेत अन्य अधिकारी शामिल हो सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG प्रयोगशाला भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं. वहीं अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.
ये भी पढ़ें-‘पठान’ फिल्म का हो रहा है विरोध लेकिन एम्पायर मैगजीन में शाहरुख को मिली जगह
चीन में मचा हाहाकार
दरअसल, चीन में कोरोना से हाल बत्तर हो चुका है. महामारी विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में अगले 90 दिनों में 60 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में होगी. साथ ही ये भी कहा गया कि तेजी से फैलते संक्रमण के चलते लाखों की संख्या में लोगों की मौत हो सकती है. चीन की सामने आई कुछ वीडियो में अस्पताल की मॉर्चरी में शवों का ढेर लगा देखने को मिला. एक साथ करीब बीस शव जमीन पर दिखाई दिए. मॉर्चरी फुल हो गई तो लाशों को अस्पताल के कॉरिडोर में शिफ्ट किया गया. इस हालात को देखते हुए भारत भी हाई अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें-तो इस वजह से राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकने की मांग