Friday - 25 October 2024 - 10:45 PM

ट्रंप को लेकर क्या बोली ओसामा बिन लादेन की भतीजी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

ओसामा बिन लादेन की भतीजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बेहद चौकाने वाला बयान जारी किया है। ओसामा के बड़े भाई यसलाम लादेन की बेटी नूर ने कहा है कि दुनिया में सिर्फ एक ही इंसान है जो हमें 9/11 जैसे हमले से बचा सकता है। उनके इस बयान को अमेरिकी चुनाव के मद्देनजर बड़ी गंभीरता से लिया जा रहा है।

नूर ने ये बयान एक साक्षात्कार में कही। नूर ने दावा किया कि केवल डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका को 9/11 जैसे हमले से बचा सकते हैं। अगर जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए जाते हैं तो 9/11 जैसा एक और हमला अमेरिका में हो सकता है।

यहां बता दें कि खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकवादियों ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में 4 हमलों को अंजाम दिया था। इन हमलों में करीब तीन हजार लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 25 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

कौन है नूर बिन लादिन

ओसामा बिन लादेन के बड़े बड़े भाई यसलाम बिन लादिन के बेटी हैं नूर बिन लादिन। दरअसल यसलाम की शादी प्रसिद्ध स्विस लेखक कारमेन ड्यूफोर के साथ हुई है। इसके बाद 1988 में दोनों का तालाक हो गया था। इसके बाद नूर अपनी दो बहनों के साथ स्विट्ज़रलैंड में अपनी मां के साथ रहती हैं। यह परिवार ओसामा बिन लादेन से दूरी दिखाने के लिए अपने उपनाम को लादेन की जगह लादिन लिखता है।

ये भी पढ़े : कोरोना : जनवरी तक अमरीका में हो सकती है चार लाख लोगों की मौत

ये भी पढ़े : डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अमेरिकियों को रिझाने के लिए किया ये काम

नूर ने दिए गये इंटरव्यू में कहा कि आईएसआईएस ने ओबामा और बाइडेन के कार्यकाल के दौरान प्रसार किया और वे यूरोप तक आ पहुंचे। लेकिन ट्रंप ने दिखाया है कि वे अमेरिका और हमें विदेशी खतरों से बचा सकते हैं। वे आतंकवादियों को हमले का मौका मिलने से पहले ही उन्हें खत्म कर सकते हैं।

खुद को बताया ट्रंप की समर्थक

नूर ने कहा कि वह भले हीं स्विट्जरलैंड में रहती हैं, लेकिन वो खुद को दिल से अमेरिकी मानती हैं। 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने कमरे में अमेरिका का बड़ा झंडा लगाया था। उनका सपना छुट्टी के समय पूरे अमेरिका का आरवी ट्रिप करना है। वो 2015 से ही ट्रंप की समर्थक रही हैं. मैं उनसे कभी नहीं मिली, मैंने उन्हें दूर से ही देखा है। मैं उनके संकल्प की प्रशंसा करती हूं।

इसके अलावा नूर ने बताया कि ट्रंप को अमेरिका का दोबारा राष्ट्रपति चुना जाना चाहिए। उनका चुना जाना ना केवल अमेरिका, बल्कि पश्चिमी सभ्यता के भविष्य के लिए बहुत जरुरी है।पिछले 19 वर्षों में यूरोप में हुए सभी आतंकवादी हमलों ने हमें पूरी तरह से हिला दिया है।

कट्टरपंथी इस्लाम ने हमारे समाज में गहरी पैठ जमा ली है।अमेरिका में यह बहुत चिंताजनक है कि वामपंथियों ने उस विचारधारा को फैलाने वाले लोगों के साथ गठबंधन कर लिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com