न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने अपनी रफ्तार तेज कर ली है। संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। कल जांच किए गए 704 सैंपल में से 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों का इलाज आगरा में चल रहा है। वहीं मुरादाबाद में 21 नए मरीज मिले हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1400 के करीब पहुंच गई है। इनमें से 814 तब्लीगी जमात और उसके संपर्क में आए लोग हैं। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 53 जिले हैं।
वहीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मुरादाबाद और एक की अलीगढ़ में मौत हो गई। अभी तक प्रदेश में कोरोना से कुल 21 मौतें हो चुकी हैं।
बीते 24 घंटों में आगरा में 65, लखनऊ में दो, नोएडा में दो, कानपुर में 15, मुरादाबाद में 15, वाराणसी में एक, मेरठ में छह, बुलंदशहर में तीन, बस्ती में एक, फिरोजाबाद में एक, बांदा में एक, रायबरेली में 33, औरैया में दो, बिजनौर में दो, रामपुर में एक, अमरोहा में एक और अलीगढ़ में दो के साथ 153 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना संक्रमित 1337 मरीजों में आगरा के 306, लखनऊ के 169, गाजियाबाद के 46, नोएडा के 102, लखीमपुर-खीरी के चार, कानपुर नगर के 75, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद के 73, वाराणसी के 16, शामली के 26, जौनपुर के पांच, बागपत के 15, मेरठ के 81, बरेली के छह, बुलंदशहर के 21 , बस्ती के 20, हापुड़ के 17, गाजीपुर के छह,आजमगढ़ के सात, फिरोजाबाद के 59, हरदोई के दो, प्रतापगढ़ के छह, सहारनपुर के 72, शाहजहांपुर का एक, बांदा के तीन, महाराजगंज के छह, हाथरस के चार, मिर्जापुर के तीन, रायबरेली के 35, औरैया के नौ, बाराबंकी का एक, कौशाम्बी के दो, बिजनौर के 28, सीतापुर के 17, प्रयागराज का एक, मथुरा के छह, बदायूं के 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर के पांच, अमरोहा के 18, भदोही का एक, कासगंज के तीन, इटावा के दो, संभल के सात,उन्नाव का एक, कन्नौज के छह, संतकबीरनगर का एक, मैनपुरी के चार, गोंडा का एक, मऊ का एक, एटा के तीन, सुलतानपुर का एक और अलीगढ़ के दो मरीज शामिल हैं।
सबसे ज्यादा छह मौतें हुईं आगरा में
अलीगढ़ कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में जुड़ गया है। कौशाम्बी और हरदोई कोरोना मुक्त जिले बन गए हैं। यहां अब एक भी मरीज संक्रमित नहीं बचा है। कोरोना वायरस की वजह से अब तक सबसे ज्यादा छह मौतें आगरा में हुई हैं। मुरादाबाद में पांच मौतें हुई हैं। इसके बाद मेरठ में तीन मौतें हुई हैं। लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, कानपुर, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में एक-एक मौत हुई है।
162 लोग ठीक होकर लौटे घर
अब तक 1337 मरीजों में से 162 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 18, लखनऊ के नौ, गाजियाबाद के 13, नोएडा के 43, लखीमपुर के चार, कानपुर का एक, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के छह, शामली के दो, जौनपुर के चार, मेरठ के 17, बरेली के छह, बुलंदशहर के दो, गाजीपुर के पांच, फिरोजाबाद के तीन, हरदोई के दो, प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर का एक, महाराजगंज के छह,हाथरस के चार, बाराबंकी का एक, कौशाम्बी के दो, सीतापुर के छह और प्रयागराज का एक मरीज है।