न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन लागू है और ये 14 अप्रैल तक चलेगा। इसके चलते देश में काम कर रहे मजदूर वर्ग के लिए जीवन यापन करने और दो वक्त की रोटी जुटाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। हालांकि की सरकार दावा कर रही है कि हम हर व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अलग अलग जगह से आ रही खबरों से पता चल रहा है कि अब मजदूरों का सब्र का बांध टूट रहा है।
गुजरात के सूरत में हजारों मजदूर सड़कों पर निकल आए हैं। गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन के बीच सूरत अचानक उबलने लगा। हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतर आए और घर भेजने की मांग करने लगे। बवाल इतना बढ़ गया कि मजदूरों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जब कुछ लोगों को हिरासत में लिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
बता दें कि गुजरात में कोरोना से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे हालात के बीच सूरत में मजदूरों का हंगामा चिंताजनक है। सरकार को ये तय करना चाहिए उनकी मुश्किलें दूर हों और वो वहीं रहें।
Migrant workers in Surat came out on road demanding their salaries and asking for permission to go their natives. Around half a dozen vegetable carts were torched as mob went berserk. Around 70 persons detained. @the_hindu pic.twitter.com/CJVg1IEXUA
— Mahesh Langa (@LangaMahesh) April 10, 2020
देश की हीरा नगरी सूरत में शुक्रवार को अचानक हाहाकार मच गया। एक साथ हजारों मजदूर सड़कों पर उतर आए। मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कई गाड़ियों और ठेलों में आग लगा दी।
दरअसल, शुक्रवार की दोपहर तक सूरत में सब कुछ सामान्य था। लोगों में कोरोना की दहशत और सड़कों पर लॉकडाउन का सन्नाटा पसरा था। लेकिन शाम ढलते ही शहर के लसकाना इलाके की खामोशी शोर शराबे में तब्दील हो गई। इलाके में रह रहे दूसरे राज्यों के सारे मजदूरों ने मोर्चा खोला और घर वापसी की मांग करने लगे।
दरअसल, सूरत में रह रहे मजदूरों ने शुरुआत में लॉकडाउन का पालन किया और वहीं डटे रहे. लेकिन अब उनका आरोप है कि उन्हें सैलरी नहीं मिल रही है. उनके पास राशन पानी के भी पैसे खत्म हो गए हैं। वहीं, मजदूरों के हंगामे की खबर सुनते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और कई लोगों को हिरासत में लिया. तब जाकर कहीं मामला काबू में आया।
गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पूरे सूबे में अभी तक कोरोना के 378 केस सामने आए हैं। जिसमें अहमदाबाद में 197, वडोदरा में 59, सूरत में 27, भावनगर में 22 और राजकोट में 18 मामले हैं।