Thursday - 7 November 2024 - 5:38 AM

मनमोहन ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को लिया रडार पर

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार को घेरते हुए गहती चिंता जतायी है। उनके अनुसार अगर ऐसा हुआ तो देश लम्बी मंदी का दौर देखा जा सकता है।

मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर गहरा तंज कसते हुए कहा कि जीडीपी का पांच फीसदी पर है। इससे साफ इशारा है कि देश एक लंबी मंदी के भंवर में फंस गया है।

उन्होंने मोदी सरकार पर कटाछ करते हुए कहा कि सरकार के कुप्रबंधन ने देश की अर्थव्यवस्था को मंदी में ढकेल दिया है। ऐसा नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से आगे बढऩे की क्षमता है लेकिन सरकार की गलत रणनीति की वजह से ऐसा हुआ है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने एक बार फिर नोटबंदी और जीएसटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन चीजों के मानवीय कुप्रबंधन से देश अभी तक उबर नहीं पाई है।

मनमोहन ने क्यों ऐसा कहा

  • जीडीपी का पांच फीसदी पर पहुंच गई है। पिछली तिमाही में भारत की विकास दर 5 प्रतिशत रही थी।
  • इसके आलावा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ सिर्फ 0.6 पहुंच गई है।
  • इतना ही नहीं खपत में वृद्धि 18 महीने के सबसे कम पहुंच गई, जबकि नॉमिनल जीडीपी 15 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।
  • ऑटोमोबाइल सेक्टर में 3.5 लाख नौकरियां खत्म हो गई है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com