Friday - 25 October 2024 - 3:50 PM

पेगासस खुलासा: मोदी सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, जानिए किसने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

इजराइली स्पाइवेयर पेगासस डील पर न्यूयॉर्क टाइम्स की नई रिपोर्ट ने भारत की सियासत को फिर से गरमा दिया है। इस खुलासे के बाद से विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े से लेकर कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार से सवाल पूछा है।

अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी एक खबर में यह दावा किया है कि इजराइली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली भारत-इजराइल के बीच 2017 में हुए लगभग दो अरब डॉलर के हथियार एवं खुफिया उपकरण सौदे के “केंद्रबिंदु” थे।

पेगासस मुद्दे पर किसने क्या कहा?

मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्विटर पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, “मोदी सरकार ने भारत के दुश्मनों की तरह काम क्यों किया और भारतीय नागरिकों के खिलाफ युद्ध के हथियार का इस्तेमाल क्यों किया?”

खडग़े ने आगे कहा, पेगासस का उपयोग करके अवैध जासूसी करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय मिले।

वहीं इस मुद्दे पर कई बार मोदी सरकार को घेर चुके राहुल गांधी आज फिर हमलावर नजर आए। मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।

यह भी पढ़ें : भाजपा की संपत्ति पर कांग्रेस का तंज, कहा- देश वाकई बदल…

यह भी पढ़ें : ED की चार्जशीट में खुलासा, अनिल देशमुख ने पुलिस पोस्टिंग के लिए तैयार की थी लिस्ट

यह भी पढ़ें : भारत ने इजराइल से डिफेंस डील के बाद खरीदा था स्पाईवेयर पेगासस : न्यूयॉर्क टाइम्स

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस खरीदा था। फोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है, ये देशद्रोह है। मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।

वहीं, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट में “खुलासे” का मतलब है कि सरकार ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट और संसद को “गुमराह” किया।

यह भी पढ़ें :  कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के आए 2.35 लाख नए मामले, 871 की मौत

यह भी पढ़ें :  अखिलेश की जेब से निकली उस लाल पोटली में क्या था !

यह भी पढ़ें : शिवपाल का दावा : सपा गठबंधन 300 सीटें जीतकर सरकार बनाएगा

वहीं, यूथ कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी ने भी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि ऐसे में साबित हुआ! चौकीदार ही जासूस है..’

कांग्रेस नेताओं के अलावा शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी एक ट्वीट में आरोप लगाया कि स्पाइवेयर का इस्तेमाल रक्षा उद्देश्यों के लिए नहीं बल्कि विपक्ष और पत्रकारों की जासूसी करने के लिए किया गया था।

प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा, “अगर बीजेपी है तो संभव है। उन्होंने देश को बिग बॉस शो बना दिया है।”

वहीं मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, “मोदी सरकार को आज न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे का खंडन करना चाहिए कि उसने वास्तव में इजरायली एनएसओ कंपनी द्वारा बेचे गए स्पाइवेयर पेगासस को करदाताओं के पैसे से र 300 करोड़ का भुगतान किया था।

मालूम हो कि पिछले साल उस समय विवाद खड़ा हो गया था, जब भारत सहित कई देशों में पत्रकारों, मानवाधिकार रक्षकों, नेताओं और अन्य लोगों की जासूसी करने के लिए कुछ सरकारों द्वारा कथित तौर पर एनएसओ समूह के पेगासस सॉफ्टवेयर के उपयोग की बात सामने आई थी। इसके चलते गोपनीयता संबंधी मुद्दों के लेकर चिंताएं पैदा हो गई थीं।

अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने ” द बैटल फॉर द वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल साइबरवेपन” शीर्षक वाली एक न्यूज में कहा कि इजराइली कंपनी एनएसओ ग्रुप लगभग एक दशक से इस दावे के साथ “अपने निगरानी सॉफ्टवेयर को दुनिया भर में कानून-प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों को बेच” रहा था कि वह जैसा काम कर सकता है, वैसा कोई और नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें :  खाान सर ने छात्रों से क्या अपील की? देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :  दशकों बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आई सबसे अधिक तेजी 

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार को झटका, 12 बीजेपी विधायकों का निलंबन रद्द 

इस खबर में जुलाई 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी की इजराइल यात्रा का भी उल्लेख किया गया। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इजराइल यात्रा थी। खबर में कहा गया है कि भारत-इजराइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के हथियार एवं खुफिया उपकरण सौदे में स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com